सिरोही। जिस उम्र में युवा वर्ग अपनी नौकरी और भविष्य को लेकर अपने लिए कुछ सोच रहा होता है, उसी वक्त राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन के ब्रह्मपुरी निवासी 23 वर्षीय युवा उज्जवल दाधीच को प्रकृति में बढ़ रहे प्रदूषण एवं विश्व विरासत की वर्तमान स्थिति की चिंता महसूस हुई। यह पीड़ा इतनी गंभीर थी की दाधीच ने राजस्थान में लोगों को जागरूक करने के लिए 2000 किलोमीटर साइकिल यात्रा का लक्ष्य लेकर घर से चल पड़े करीब 5 जिलों में घूम 700 किलोमीटर का सफर तय कर सिरोही पहुंचे।
राइडर उज्जवल दाधीच ने कहा कि हमारे किले, महल, प्राचीन बावडिया विश्व विरासत का अनमोल गहना है उनके संरक्षण की जिम्मेदारी हर आमजन को उठानी चाहिए। राजस्थान के किले और यहां की जैव विविधता हमें भारत में एक अलग पहचान दिलाती है ऐसे में इनका संरक्षण बेहद जरूरी है आधुनिकरण के इस जमाने में हर आमजन मानसिक तनाव प्रदूषण से परेशान है ऐसे में मैं साइकिलिंग को तंदुरुस्त जीवन का सर्वश्रेष्ठ साधन मानता हूं। दाधीच ने सिरोही नगर का भ्रमण किया और इसके बाद आस-पास के गांव में एवं शहर के कुछ युवाओं से प्रकृति संरक्षण पर चर्चा की। उज्जवल आमजन को साइकिलिंग हेतु प्रमोट कर रहे हैं एवं सोशल मीडिया और नशे की गलत दिशा पकड़ चुके युवाओ की मानसिकता को बदलने का प्रयास कर रहे है। दाधीच यहाँ से जालौर के लिए रवाना हुए। उल्लेखनीय है कि इस उम्र में दाधीच पक्षी एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में योगदान पर कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके है।
इस मौके पर सिरोही आने पर नगर पालिका चेयरमैन मनु मेवाड़ा, वाइस चेयरमैन जितेंद्र सिंघी एवं बाइक राइडर दिलीप पटेल सिरोही ने दाधीच का स्वागत किया,इनके आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।
नगर पालिका अध्यक्ष मनु भाई मेवाड़ा ने कहा कि दाधीच जिस तरह समाज में पर्यावरण का संदेश दे रहे हैं। युवाओं के लिए काफी प्रेरणादायक है ऐसे बाकी युवाओं को भी इस तरीके से समाज में जागरूकता संदेश देना चाहिए जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाए।
वाइस चेयरमैन जितेंद्र सिंघी ने दाधीच के कार्य की प्रशंसा की और कहा कि यह पर्यावरण संरक्षण का सबसे बड़ा संदेश है। और कहा कि आपके इस अभियान के साथ कोरोना जागरूकता अभियान भी लोगों तक पहुंचाएं।
उज्जवल दाधीच के अभियान की प्रशंसा करते हुए दिलीप पटेल ने कहा कि हम भी इस तरीके का अभियान व जागरूकता कार्यक्रम सिरोही जिले में चलाएंगे। हम मिलकर सिरोही व माउंट में पर्यावरण प्रेमी जोड़कर इस संदेश को आगे से आगे पहुंचाएगे ।