आबूरोड। सिरोही जिले के आबूरोड में पिछले दस साल से चल रहे रेडियो मधुबन 90.4 एफएम के बेहतरीन सामाजिक सुधार के कार्यक्रमों एवं ग्रामीण अंचल में किए जा रहे नवाचार से पूरा आदिवासी बहुल क्षेत्र लाभान्वित हो रहा हैं। वही कोरोना जैसी महामारी के समय भी रेडियो मधुबन ने संगीत कार्यक्रम के माध्यम से ना केवल आमजन को सम्बल प्रदान किया बल्कि संगीत दुनिया में आने को उत्सुक युवाओं को एक मंच भी प्रदान किया।
रेडियो मधुबन 90.4 एफएम अपने 10 वर्ष पूरे कर रहा है और इस मौके पर एक और खुशी का मौका रेडियो मधुबन के चाहने वालो के लिए आया है। रेडियो मधुबन के आर.जे. रमेश को कोरोना काल में संगीत को बढ़ावा देने हेतु इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में स्थान मिला है। कोरोना महामारी के दौरान रेडियो मधुबन के कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता आर.जे. रमेश ने एक ऑनलाइन सिंगिंग कंपटीशन का आयोजन किया।
तरंग – डिजिटल सिंगिंग कंपटीशन का उद्देश्य था, जो प्रतिभाशाली गायक कलाकार हमारे समाज में दूरदराज स्थानों में मौजूद है उन सभी की प्रतिभा को एक मंच दिलाना। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के द्वारा आर.जे. रमेश को मेडल, प्रमाण पत्र और इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स की प्रति देकर सम्मानित किया गया।