मंडार । अब सुंधामाताजी जाने वाले दर्शनार्थियों को नहीं होगी असुविधा, सोरडा (मंडार) से जालौर ज़िले की सीमा तक करीब 6 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य तेजी से शुरू हो गया हैं। कांग्रेस के युवा जागरूक कार्यकर्ताओ एवं स्थानीय लोगों द्वारा लगातार इस सड़क के निर्माण हेतु मांग की जाती रही हैं। गौरतलब है कि इस सड़क पर वाहनों की ज्यादा आवाजाही है क्योंकि यह सड़क धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए काम आतीं हैं। यह सड़क विशेषकर सुंधामाताजी, भीनमाल,सांचौर, जालौर तक जाने वाले दर्शनार्थियों हेतु उपयोग में आती हैं। इस 6 किलोमीटर सड़क बनने से आम जनता और किसानों को एवं श्रद्धालुओं को काफ़ी ज्यादा फायदा मिलेगा एवं इस मार्ग पर आवाजाही सरल बनेंगी और सड़क हादसे नहीं होंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता फिरोज सोरडा के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशील एवं जनकल्याणकारी सरकार को लगातार अवगत कराने के बाद आखिरकार सरकार ने सड़क का निर्माण कार्य चालू करवा दिया हैं। हमारें स्थानीय क्षेत्र के युवाओं ने लगातार मेहनत की एवं अपनी मांग सरकार तक पहुंचाई। हमारी यह मांग थी कि इस सड़क को चौड़ा किया जाए और सड़क का नवीनीकरण किया जाए।
सोरडा (मंडार ) से जालौर बोर्डर तक बनने वाली यह सड़क हमारें लोक लाड़ले राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के प्रयासों का परिणाम हैं। हम नीरज डांगी को लगातार इस बारे में अवगत कराते रहे। साथ ही प्रभारी मंत्री जी को भी अभी जीरावल आगमन पर अवगत कराया था कि सड़क का कार्य अधूरा पड़ा हैं। जिस पर आज से वापस इस सड़क का कार्य चालू कर दिया गया हैं। यह सड़क पटरीनुमा होने के कारण हर रोज हादसे होते थे अब सड़क चौड़ी होने से आम जनता को राहत मिलेगी।
सड़क को लेकर लगातार कांग्रेस जन मेहनत कर रहे थे आखिरकार कांग्रेस की सरकार में मेहनत रंग लाई। इस प्रयास में कांग्रेस आईटी सेल के जिला उपाध्यक्ष फिरोज सोरडा, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मानाराम चौधरी, सवा राम चौधरी, प्रकाश चौधरी, रावताराम, सवाराम बामनिया, हीरसिंह बीका जेतावाडा, पूर्व सरपंच बांट ललित कुमार भाट, भैराराम चौधरी मोहब्बतपुरा समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मेहनत की थी। कार्यकर्ताओ ने राज्यसभा सांसद नीरज डांगी जी का आभार जताया।