माउंट आबू। अब माउंट आबू में रोज गार्डन के उद्घाटन से आने वाले पर्यटको व शहर वासियों के लिए यह एक तोहफा है। इस गार्डन मे 5000-5000 देशी गुलाब व मोगरा ,चम्पा, साईप्रिस, डेलिया, पंखापान, बुगन बेन,गोल्डन बम्बु, चमेली के पौधे लगाए हुए है, यह पूरा 10 हजार वर्गफीट में करीब 3 बीघा जमीन पर बनाया गया है। इसमे एक झरना, सीमेंट के मोर, चीता, भालू बने हुए है,नन्हे मुन्ने बच्चों के झूले भी है, 3 फ्लाईओवर जो वर्षा का नाला दोनो ओर फूलों की बेले, जो नाले की शोभा बनाए हुए है। इस गार्डन में दो कुंए भी है जिसका पानी सिंचाई करने के काम लिया जा रहा है।
सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य के खनन व गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा एवं विधानसभा के पूर्व उपमुख्य सचेतक रतन देवासी ने नगरपालिका आबू पर्वत द्वारा पर्यटक व शहर वासियो के लिए रोज गार्डन का फीता काटकर व फ्री वाईफाई जोन का रिमोट द्वारा बटन दबाकर लोकार्पण किया।
माउंट आबू में रोज गार्डन के उद्घाटन से आने वाले पर्यटको व शहर वासियों के लिए एक तोहफा है। इस गार्डन मे 5000-5000 देशी गुलाब व मोगरा ,चम्पा, साईप्रिस, डेलिया, पंखापान, बुगन बेन, गोल्डन बम्बु, चमेली के पौधे लगाए हुए है, यह पूरा 10 हजार वर्गफीट में करीब 3 बीघा जमीन पर बनाया गया है। इसमे एक झरना, सीमेंट के मोर, चीता, भालू बने हुए है, नन्हे नन्हें बच्चो के झूले भी है, 3 फ्लाईओवर जो वर्षा का नाला दोनो ओर फूलो की बेले, जो नाले की शोभा बनाए हुए है। इस गार्डन में दो कुंए भी है जिसका पानी सिंचाई करने के काम लिया जा रहा है।
तत्पश्चात् माउंट आबू की नक्की झील के आसपास दो फ्री वाई-फाई जोन का रिमोट द्वारा बटन दबाकर एलईडी के माध्यम से शुभांरभ किया गया।
इस मौके पर उन्होने कहा कि प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पर आने वाले पर्यटको को फ्री वाई फाई की सुविधा मिलेगी और प्रत्येक यूसर्ज को फ्री दो जीबी तक का डाटा, 5 एमबीपीएस हाईस्पीड इंटरनेट मिल सकेगा एवं आगे इसका दायरा बढाया जाएगा।
इस मौके पर अति. जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय, नगरपालिका अध्यक्ष जीतू राणा, पूर्व विधायक गंगा बेन गरासिया , हेमलता शर्मा, पार्षदगण व अन्य जन प्रतिनिधिगण मौजूद थे।