गांवों का संगी/पामेरा।
वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण महामारी के चलते एवं लॉक डाउन होने से कई गरीब लोगों के घर में खाद्यान्न सामग्री की कमी होना स्वाभाविक है,ऐसे में पामेरा की संवेदनशील बेटी ने एक अनूठा कदम उठा एक बेहतरीन मिसाल कायम की।
रेवदर ब्लॉक के पामेरा गांव के एक सैन परिवार में जुलीदेवी दिनेश कुमार सैन की पुत्री सरस्वती सैन का विवाह सेलवाड़ा के जितेंद्र सैन से सोमवार को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सम्पन्न करवाया गया।
दुल्हन बनी सरस्वती ने शादी से पूर्व ही अपने पिता दिनेश सैन से शादी संपन्न होने के बाद 11 असहाय व निर्धन लोगों को खाद्यान सामग्री वितरित करने की इच्छा जाहिर की,जिस पर उसके पिता ने बेटी की इस सुनहरी पहल का दिल खोलकर स्वागत किया।
उन्होंने अपनी पुत्री सरस्वती व दामाद जितेंद्र के हाथों 11 खाद्यान किट ग्राम पंचायत पामेरा में सरपंच प्रवीणा देवी गर्ग,पीईईओ गमनाराम कोली व पटवारी अशोक विश्नोई के हाथों में सौपें। पामेरा गांव की बेटी सरस्वती ने ये खाद्यान किट उन्ही लोगों को देने का आग्रह किया,जो वास्तव में असहाय,जरूरतमंद व गरीब है। वाक़ई ऐसा पुण्य का कार्य करके वर-वधु ने इन गरीब व असहाय लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया। न केवल पामेरा बल्कि पूरे ज़िले भर में सभी ने पामेरा की बेटी के इस कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की हैं।
दूल्हा-दुल्हन के हाथों से ही राशन किट का वितरण सरपंच व पीईईओ द्वारा करवाया गया। वही राशन किट प्राप्त करके जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के चेहरे खिल उठे एवं उन्होंने नवविवाहित जोड़ें को ढेरों शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान दिए।
इस अवसर पर पंचायत सहायक जगदीश राव, गणपत सिंह राव व जगदीश धारावत व सरस्वती सैन के परिवार से उनके पिता दिनेश सैन, कल्पेश सैन,लीलाराम सैन,लीलादेवी सैन व ग्राम निगरानी कमेटी के जितेंद्र जैन व मोहनलाल सुथार व समाज सेवी त्रिकमाराम गर्ग आदि उपस्थित थे।
गांवों का संगी न्यूज इस कोरोनाकाल में ऐसे पुण्य के काम करने वाले परिवार का खूब-खूब धन्यवाद, आभार व्यक्त करता हैं।
पामेरा से जगदीश धारावत की विशेष रिपोर्ट।