मंडार। सरपंच परबतसिंह द्वारा गांव में अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे, कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए मंडार कोविड 19 कंट्रोल रूम प्रभारी चतराराम माली को सुरक्षा किट सौपा। जिसमें मास्क एवं सेनेटाइजर आदि थे। गौरतलब है कि वर्तमान कोरोना महामारी में अपनी ड्यूटी निभाने वाले कर्मचारियों को जिसमें पुलिसकर्मी, राजस्व विभाग के कार्मिक, पंचायत कार्मिक, स्वास्थ्यकर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी और अध्यापकगणों की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत मंडार सरपंच परबत सिंह देवड़ा की ओर से आज मंडार कोविड 19 कंट्रोल रूम प्रभारी चतराराम माली को सैनिटाइजर व मास्क दिलाए गए। जो कि मंडार कस्बे के गुजरात बॉर्डर पर स्थापित कोविड चेक पोस्ट गुंदरी पर सेवा दे रहे शिक्षक गण, घर-घर जाकर सर्वे कर रही टीम और कंटेनमेंट जोन इलाके में होम कोरोटाईन करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए उन्हें सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले कोरोनाकाल के साथ ही वर्तमान समय में भी मंडार सरपंच परबतसिंह बेहद जरूरी एवं अलर्ट मोड़ में आमजन की सुरक्षा हेतु सक्रिय हैं। सरपंच परबतसिंह द्वारा लगातार आमजन की सुरक्षा एवं जरूरतमंद की मदद एवं सहयोग के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। सरपंच परबतसिंह लगातार भामाशाह एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ से आमजन एवं पशु पक्षियों की सेवार्थ संपर्क में हैं।
You are here: Home / देश दुनिया / कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षार्थ सरपंच परबतसिंह ने मास्क व सेनिटाइजर का किया वितरण
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
गुन्दरी रोड़ पर जाकिर भाई की गैराज (मोटर वर्क शॉप) का हुआ शुभारंभ
मण्डार। कस्बें के गुन्दरी मार्ग हाइवे रोड़ पर जाकिर भाई की गैराज का आज शुभ मुहूर्त में शुभारंभ हुआ। इस दौरान मण्डार उपसरपंच … आगे पढ़ें » about गुन्दरी रोड़ पर जाकिर भाई की गैराज (मोटर वर्क शॉप) का हुआ शुभारंभ
- निपुण मेले के दौरान गाँधीजी एवं शास्त्री जी को किया गया याद एवं उनके आदर्शों पर चलने की ली शपथ
- गौसेवा, पक्षी सेवा एवं मूक बधिर बच्चों की सेवा कर भाजपा अनादरा मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह देवड़ा ने मनाया अपना जन्मदिन
- खेल से बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है- दीपेंद्र सिंह देवड़ा
- प्रधान राधिका अर्जुन देवासी के आतिथ्य में ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक किशोरी मेले का हुआ आयोजन