मंडार। आज गणतंत्र दिवस के दिन कस्बे की ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में ग्राम सभा का आयोजन सरपंच परबत सिंह देवड़ा की अध्यक्षता में किया गया। आयोजित ग्राम सभा में ग्राम पंचायत के सामने निर्माणाधीन पार्क के सौंदर्यकरण व विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव लिए गए । इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर ने मेघवाल समाज के सामुदायिक भवन के प्रवेश द्वार पर मुख्य गेट एवं सामुदायिक भवन में शौचालय, स्नानाघर एवं अनुसूचित जाति के श्मशान हेतु आरक्षित भूमि का आवंटन कर सीसी रोड सौंदर्यीकरण एवं टीनशेड के निर्माण का प्रस्ताव लिखाया। वही अनुसूचित जाति के छात्रों के अध्ययन हेतु छात्रावास का निर्माण करने का प्रस्ताव एवं विजय पताका मंदिर से धर्माराम कीर माली के खेत तक पक्का सीसी रोड निर्माण के प्रस्ताव रखे।
सरपंच परबत सिंह देवड़ा द्वारा गांव में हो रहे विकास कार्यों व गांव के मुख्य रास्ते पर भव्य प्रवेश द्वार हेतु 36 कौम की सहभागिता आदि के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी, साथ ही ग्रामीणों को गांव में हर संभव विकास कार्य करने के लिए तत्पर रहने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपसरपंच देवीसिंह देवड़ा, वार्ड पंच शकूर भाटी, वार्ड पंच शंकरलाल, राजेंद्र खंडेलवाल, इम्तियाज भाटी, ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण कुमार सुथार, लिपिक राजेश कुमार कोली, पंचायत सहायक सुरेश कुमार जीनगर, उत्तम भाई सैन, नरभाराम पुरोहित, वचना राम पुरोहित, जोयताराम जीनगर, पटवारी हिम्मत सिंह, माली समाज का प्रतिनिधिमंडल, भील समाज का प्रतिनिधिमंडल मंडल, सुथार समाज का प्रतिनिधिमंडल मंडल, जीनगर समाज का प्रतिनिधिमंडल, ठाकुर समाज का प्रतिनिधिमंडल व दर्जी समाज, कोली समाज का प्रतिनिधि मंडल ने भाग लिया व कई ग्रामीणों ने गांव के विकास के बारे में प्रस्ताव पेश किए।
इस दौरान मंडार ग्राम पंचायत में आधार कार्ड सेंटर शुरू करवाने पर ग्रामीणों ने सरपंच परबत सिंह देवड़ा का आभार व्यक्त किया। अंत में सरपंच परबत सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप लोग मेरा साथ दीजिए हम सब मिलकर गांव को आदर्श गांव बनाएंगे।