रेवदर। आपकों पता है, पूरी दुनिया में आजकल मीठे पीने के पानी की बहुत समस्या हैं। पता है ना, आपकों, फ़िर भाई साहब! आप इसका विवेकपूर्ण उपयोग क्यों नहीं करते हैं। पानी को बचाना सीखे।उपखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय रेवदर मे चल रह रहे आनंदम पाठयक्रम के तहत गोपाल कृष्ण गोखले समूह के विद्यार्थी आज बिजली बचाओ-पानी बचाओ प्रोजेक्ट हेतु उनको आवंटित क्षेत्र बस स्टैंड रेवदर पहुंचे।
महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य गोविंद नैनीवाल ने बताया कि गोखले समूह के विद्यार्थियों ने बस स्टैंड पर बिजली -पानी संरक्षण हेतु बनाए गए पोस्टर की प्रदर्शनी लगायी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि बिजली और पानी सीमित प्राकृतिक संसाधन है , हमें इनका उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करना चाहिए। लोगों ने महाविद्यालय द्वारा किये जा रहे इस प्रयास की सराहना की।
महाविद्यालय में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बस स्टैंड, रेवदर पर आने वाले ग्रामीणों से बातचीत कर उनसे बिजली-पानी बचाने हेतु समझाईश की तथा इनके संरक्षण के विभिन्न उपायों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर सुपर लीडर श्रवण चौधरी, ग्रुप लीडर मनोज कुमार और मनीषा कुमारी व समूह के अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।