सिरोड़ी। कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ में हैं। आज रेवदर उपखण्ड अधिकारी रामजीभाई कलबी व विकास अधिकारी मनहर विश्नोई ने अनादरा, सिरोड़ी एवं सनवाड़ा क्षेत्र का दौरा कर हालातो का जायजा लिया।
उन्होंने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनादरा एवं सिरोडी एवं सनवाडा की ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। अनादरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधिकारी डॉ विपुल कुमार से चर्चा कर क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण की जानकारी प्राप्त की साथ ही विकास अधिकारी मनहर विश्नोई ने कोविंड सैम्पलिंग बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
विकास अधिकारी मनहर विश्नोई ने आवश्यक सेवाओ में आने वाली दुकानों के सभी व्यापारियों को सैम्पलिंग देने के लिए अपील भी की। उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र में स्थित किराना दुकानदार, सब्जी विक्रेता, ठेले वाले, दूध विक्रेता आदि सुपर स्प्रेडर की लगातार सैंपलिंग की जाए। इसके लिए उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों एवं ग्राम स्तरीय कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी ने सिरोड़ी सरपंच शैतान सिंह एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ से भी इस कोरोनाकाल में आमजन को जागरूक करने एवं सहयोग करने की अपील की।