सिरोही। कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण अंतर्गत सिरोही जिले में बुधवार को पंचायतीराज विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। जिला अस्पताल में जिला कार्यकारी अधिकारी (जिला परिषद) भागीरथ विश्नाई को पहला टीका लगाया गया।
जिला कार्यकारी अधिकारी के द्वारा आमजन से अपील कि है ये टीका पूर्णतया सुरक्षित है। उन्होंने बताया की आज मैंने भी टीका लगाया दिया है और अपनी बारी आने पर इस टीके को जरूर लगवाएं। उन्होंने बताया की वैक्सीनेशन के बाद भी व्यक्ति को नियमित रूप से मास्क लगाना है, भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने पर 2 गज की दूरी, बार-बार हाथ धोना जैसी सावधानियां लगातार रखनी हैं।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि सिरोही जिले में बुधवार को 5 सत्रों का आयोजन हुआ। जिले टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर पंचायतीराज के समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों का कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन का टीका पूर्ण सुरक्षित है। इस कार्यक्रम में आरसीएचओ डॉ. विवेक कुमार, जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खां व चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थिति रहे।
(डॉ.राजेश कुमार)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
सिरोही (राज.)