कालन्द्री। सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए थानाधिकारी का नवाचार सुर्खियों में। जावाल कस्बें में यातायात नियमों की पालना नही करने वालो के लिए बरलूट थानाधिकारी सीमा जाखड़ ने नई पहल करते हुए बालिकाओं से राखियां बंधवाकर शपथ दिलवाई। साथ ही उन्होंने सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक किया।
उन्होंने ग्रामीणों को एमवीएक्ट सम्बन्धी जानकारी देते हुए दुपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने और गाड़ी चालकों को गाड़ी में सीट बैल्ट लगाने सम्बन्धी जानकारी दी।
साथ ही जावाल चौकी में बालिकाओ से आत्मिक मुलाकात कर उनसे विचार-विमर्श किया। उन्हें बताया कि कोई भी समस्या हो तो वे तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें, हम(पुलिस) हमेशा आपकी सेवा में तत्पर हैं।
आमजन ने थानाधिकारी की नेक पहल और नवाचार की सराहना करते हुए बधाई दी। साथ ही लोगों ने बताया की सीमा जाखड के पदस्थापित होने के पश्चात लगातार बरलूट पुलिस बढ़िया कार्य कर रही है।
कालन्द्री से सुरेश पुरोहित की ख़ास रिपोर्ट।