वड़वज। वड़वज की पहाड़ियों में शाकम्भरी माताजी का प्राचीन एवं चमत्कारिक मंदिर हर किसी को आकर्षित करता हैं।
बताया जाता है कि यह माताजी का मंदिर बहुत ही पुराना हैं। यहाँ शाकम्भरी माताजी पहाड़ में चट्टान की गुफ़ा में विराजमान हैं।
अब वर्तमान में यहाँ पर मंदिर निर्माण भी किया गया हैं। माताजी के कई चमत्कार क्षेत्र में सुने जाते हैं। यहाँ पर माँ शाकम्भरी सभी भक्तों की मुराद पूरी करती हैं।
मंदिर के पुजारी जवान भारती के अनुसार इस क्षेत्र में यही एकमात्र शाकम्भरी माताजी का मंदिर हैं। यहाँ पर आए सभी भक्तों की इच्छा माँ शाकम्भरी पूरी करती हैं।