
जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने जिला मुख्यालय स्थित जवाहर चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाएं सुधारने के साथ मरीजों को समुचित चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने पीएमओ से मुख्यमंत्री नि: शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, दवाइयों की उपलब्धता, कोरोना वेक्सिनेशन व्यवस्था, इंडोर, आउटडोर मरीजों के लिए व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

मंत्री शाले मोहम्मद ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि दूर दराज से आने वाले मरीजों का बेहतर इलाज करें। मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि करने के लिए सीएम अशोक गहलोत सरकार तत्पर है, आप योजनाएं बनाकर भिजवाएं। जैसलमेर की जनता के लिए मेडिकल कॉलेज खुल रहा है, इससे निश्चित तौर पर जनता को बड़ा लाभ होगा।
निशुल्क दवा एवं जांच योजनाओं का लाभ दें,
जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने विभागीय अधिकारियों को कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना का मरीजों को लाभ दें, ओपीडी समय में कोई भी डॉक्टर बाहर की दवा एवं जांच नहीं लिखें। मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं। सीएम गहलोत की मंशा है कि आमजन को इलाज के लिए कोई खर्च न करना पड़े और आर्थिक नुकसान न हो।
कोरोनाकाल में हमारा बेहतर प्रबंधन रहा, वैश्विक महामारी कोविड 19 को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे स्वास्थ्य कर्मियों ने बेहतर काम किए, प्रशासन की अच्छी मोनिटरिंग रही। कोरोनाकाल के दौरान हमारे बेहतर प्रबंधन की वजह से प्रदेश में कोरोना को कंट्रोल किया जा सका।
भीलवाड़ा एवं रामगंज एपिक सेंटर थे जो पूरे देश के लिए मॉडल के रूप में जाने गए। पीएम ने भी इसकी तारीफ की। ये हमारी सरकार के बेहतर प्रबंधन का परिणाम है।
मेडिकल कॉलेज से मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं,
राजस्थान सरकार विकास के लिए संकल्पित है। जैसलमेर में मेडिकल कॉलेज इसका उदाहरण है। मेडिकल कॉलेज खुलने से प्रदेश के सबसे बड़े जिले के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर तरीके से मिल सकेंगी। मरीजों को बाहर के लिए रेफर नहीं करना पड़ेगा, समय पर विशेषज्ञ डॉक्टरों का इलाज मिल सकेगा।