पोकरण। राजस्थान सरकार आमजन को राहत देने के लिए कृत संकल्पित है। जन समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता है। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को इसानियों की ढाणी, कुछड़ी, खुईयाला, मांगलियावास, तुर्के की बस्ती सहित अन्य गांवों में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। इस दौरान उन्होंने आमजन की परिवेदनाओं को सुना एवं उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जन सुनवाई को और बेहतर करने के लिए त्रिस्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम शुरू कर रही है। इसके पीछे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि आमजन को किसी प्रकार की समस्या नहीं रहे। साथ ही आमजन की सुनवाई के साथ समस्या का त्वरित समाधान समय पर हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गंभीरता से लें एवं उनका निराकरण कर आमजन को राहत देकर गुड गवर्नेन्स का संदेश दें।
कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार हर तरह से सूबे के विकास के लिए प्रयासरत है। वैश्विक महामारी में राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया है, पूरे देश में हमारे प्रयासों को मॉडल के रूप में लिया गया। स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए सरकार प्रयासरत है। जन सुनवाई में बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा एवं राजस्व विभाग से सम्बंधित मामले आए।