मंडार। कस्बे में मंडार थानाधिकारी कमलेश गहलोत के नेतृत्व में मंडार पुलिस ने आज बाजार में तय समय के बाद भी खुली दुकानों पर सख्त कार्रवाई की। लापरवाह दुकानदारों की दुकान को 72 घंटे के लिए सीज कर दिया गया। तीन रास्ता मंडार, दादावाड़ी मार्केट, बस स्टैंड, बाजार आदि जगह कार्रवाई की गई।
कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकार व जिला प्रशासन रोज नई गाइड लाइन जारी कर रहा है। इसके बाद भी कुछ व्यापारी अपने लाभ के लिए प्रशासन को ढेंगा दिखा कर लोगों के जीवन से खेल रहे है। गांव में निश्चित समय के बाद लोगों का बाहर घुमना व दुकानें खोलने पर प्रतिबंध है। इसके बाद भी कुछ दुकानदार प्रशासन की आंखों में धूल झोक कर अपना व्यापार कर रहे है। ऐसे व्यापारियों के खिलाफ प्रशासन को सख्ती से काम करना चाहिए। कुछ दुकानदार गली या चौराहे पर अपने आदमी को खड़ा कर देते है और पुलिस व प्रशासन के लोगों को देखते ही अपनी दुकान बंद कर भाग जाते है। जिससे सरकार द्वारा लगाया गया लॉकडाउन सफल नहीं हो पा रहा है।
लोगों का व्यापार भी खत्म नहीं हो और कोरोना की गाइड लाइन की भी हो सख्ती से पालना, कुछ लोग अपने निजी लाभ के लिए लोगों के जीवन से खेल रहे है। ऐसे लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझ कर प्रशासन का साथ देना चाहिए।
चोरी छुपे दुकान खोलना गलत है। कुछ लोग ऐसा कर रहे है व्यापारियों को चाहिए कि कोरोना की गाइड लाइन की पालना करें।