मंडार। वैसे तो हर गांव, शहर में कई सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठन होते हैं। लेकिन मंडार गांव में गांव के ही युवाओं का गांव के विकास के प्रति समर्पित संगठन यदि है तो वह सिर्फ श्री मंडार सेवा समिति हैं।
गौरतलब है कि श्री मंडार सेवा समिति अपनी मातृभूमि मंडार के उत्थान में पिछले कई साल से अपनी सेवा विभिन्न तरह से दे रही है चाहे वो सामाजिक, आर्थिक व भौगोलिक दृष्टि से हो जिसमें सोलर लाइट, पीने का शुद्ध पानी, मेडिकल कैम्प, सफ़ाई योजना ,पाठ्यक्रम सामग्री से लेकर पूरे गांव की सुरक्षा हेतु CCTV कैमेरा से निगरानी तक कई योजनाओं पर काम कर रही है । जिससे पूरा मंडार गांव लाभान्वित होता हैं।
समिति के आजतक के सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम जिसकी सराहना ना केवल मंडार ग्रामवासियों द्वारा बल्कि जिला प्रशासन भी करता है। वो है कंकु तारा आरओ प्लांट शुद्ध पीने के पानी,आर.ओ. प्लांट द्वारा सम्पूर्ण गांव को निःशुल्क जल की व्यवस्था जो पिछले 10 वर्षों से लगातार सुचारू रूप से चल रही है। वर्तमान में समिति ग्रीष्मऋतु में लगभग 25 से 30 हज़ार लीटर पानी अपने आर. ओ . प्लांट से वितरण कर रही है जो अपने आप मे एक मिसाल है।
आप और हम सभी के लिए बड़े ही गौरव एवं खुशी का विषय है कि दिनांक 6 जून 2021 को आर ओ प्लांट के 10 वर्ष पूरे हो गए हैं। उस उपलक्ष में समिति के सभी सदस्यों की ओर से,पूरे गांव का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर नागरिकों को गुड़ का वितरण भी किया गया।
श्री मंडार सेवा समिति के हसमुख भाई बोकड़िया, कैलाश सुराणा एवं मैनेजर मिलन जोशी के अनुसार हमारे इस सबसे महत्वपूर्ण प्रॉजेक्ट के दानदाता तेजराजजी ताराचंदजी दोशी परिवार हैं। उनको हम विशेष रूप से धन्यवाद देते है कि आज उनके सहयोग से सम्पूर्ण भवन बनवाया गया एवं RO प्लांट भी लगवाकर समिति को सौपा गया।
साथ में आज दिन तक का संचालन का सम्पूर्ण व्यय का भी लाभ यही परिवार ले रहा है । जिसकी जितनी अनुमोदना करे उतनी कम है । साथ ही उन्होंने कहा कि श्री मंडार जैन संघ के भी हम बहुत आभारी है जिन्होंने हमे भूमि उपलब्ध करवाई।
यदि प्रतिदिन 15 हज़ार लीटर के हिसाब भी अगर हम सोचते है तो 10 वर्ष में करीब 5 करोड़ लीटर शुद्ध पीने का जल आमजन तक पहुँचाया गया।
श्री मंडार सेवा समिति के इस उत्कृष्ट कार्य शुद्ध पेयजल सेवा के लिए गांव का हर व्यक्ति कंकु तारा आरओ प्लांट की सराहना किए बिना नहीं रहता हैं।