कालन्द्री। क़स्बे में श्रीरामदेवरा जाने वाले साइकिल यात्रा संघ का शनिवार सुबह ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पवन देवासी ने बताया यह साइकिल यात्रा संघ- मुंबई से प्रतिवर्ष रामदेवरा जाता है और इस बार यह इनकी 13 वी यात्रा हैं।
श्रीरामदेवरा जाने वाले इस साइकिल यात्रा संघ में कुल 22 सदस्य है, जिसमें दर्जन-भर सदस्य तो कालन्द्री उपतहसील क्षेत्र के मूल निवासी व मुंबई में व्यवसायरत प्रवासी हैं।
इस यात्रा में अमृत सरतरा, मुकेश देवासी, दीपक, प्रवीण, ललित, जगदीश, पोसाराम, अचलाराम, हकमाराम, भगवानाराम, लालाराम, लक्ष्मण, महेन्द्र सिंह तंवर, मालाराम देवासी, राजू मडिया, कालु महाराज, महेन्द्र सिंह राजपुरोहित, देवीलाल, मोतीराम, करणाराम एवं सुरेश आदि शामिल है। इस दौरान भक्ति संध्या के साथ प्रसादी का आयोजन भी किया गया।
स्वागत के दौरान कालन्द्री के युवा कानाराम ठाकरी, हंसराज, थानाराम, उकाराम, सरूपाराम, जोताराम, पवन, करमाराम, जोता महाराज, रतनाराम, नेतीराम, हकमाराम, रूपाराम, नारायण, वीराराम, उनाराम, रायंगाराम, मोतीराम, मंछाराम माली, लक्ष्मण सिंह एवं वीसाराम आदि मौजूद रहे।
वही साइकिल यात्रा संघ का वराल गांव मे भी भव्य स्वागत किया गया। आठ दिन पश्चात यह यात्रा संघ श्रीरामदेवरा पहुंच कर क्षेत्र में खुशहाली व अच्छी बरसात हेतु रणुजा के राजवी श्रीबाबा-रामदेव के दर्शन कर पूजा अर्चना कर मंगल-कामना करेंगे।
कालंद्री से हमारे विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित’जुगनू’की ख़ास रिपार्ट।