सेलवाड़ा। अब सेलवाड़ा माइंस में चलने वाले वाहन चालकों एवं मजदूरों के लिए खुशखबरी आई है। सेलवाड़ा से रेवदर रोड पर श्री सरेसी होटल का आज शुभारम्भ किया गया।
शुभ मुहूर्त में श्री सरेसी होटल का शुभारंभ सेलवाड़ा उपसरपंच डूंगरसिंह देवड़ा,प्रताप सिंहजी, गणपत सिंह देवड़ा सेलवाड़ा एवं विक्रम सिंह के आतिथ्य में हुआ।श्री सरेसी होटल संचालक करण सिंह के अनुसार हमारें होटल में ग्राहकों के लिए बेहतरीन चाय,नाश्ते एवं शुद्ध शाकाहारी भोजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
आयोजित शुभारंभ के दौरान शंकर सुथार, प्रेमा राम, नेमाराम, विक्रम सिंह, वेलाराम, जयंतीलाल, सवाराम, फूलाराम, श्रवण सिंह, पटवारी रामाराम, भरत सिंह पंचायत प्रसार अधिकारी, दिनेश वैष्णव, गणपत सिंह उम्मेदपुरा, मुकेश सुथार, गणपत सिंह पादर,भवानी सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।