पाड़ीव। कस्बे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार दोपहर को कामिका एकादशी तिथि को लेकर श्री हनुमानजी मंदिर में मेला आयोजित किया गया।
मेले में हनुमानजी की मूर्ति को आंगी व पुष्पहारों से सजाई गई एवं स्थानीय भजन कलाकार द्वारा सर्वप्रथम गणपति वंदना की गई। कलाकार हितेश संत एंड पार्टी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर सभी श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को खीर व बूंदी के लड्डू की प्रसाद का वितरण किया गया। वही छोटे बच्चों को बिस्किट भी वितरित किए गए।
इस भजन संध्या में भगवानाराम प्रजापत, पुखराज पुरोहित, लक्ष्मण रावल, मोहनसिंह तंवर, अमृतलाल पुरोहित, जब्बरसिंह राजपूत, भबुताराम प्रजापत, छोगाराम घांची, धनपत जैन, हिमांशु अग्रवाल, गुलाबसिंह राव, चौथाराम मेघवाल, रँगाराम मेघवाल, विजयसिंह तंवर, प्रागाराम पुरोहित, पीथाराम घांची, मूलाराम माली, पुखराज माली, उकाराम घांची, कृष्पालसिंह राणावत, मोमताराम पुरोहित, भवानीसिंह सिंदल, मंगनाराम सुथार, भुताराम माली, छोगाराम घांची, चतराराम हीरागर, गणेश बोराणा, हिम्मत पुरोहित, मूलाराम प्रजापत, मगनलाल प्रजापत, कपूराराम माली, भुराराम घांची, मोहबतसिंह दहियावत, भरत कलावंत, श्रवण कलावंत, भोपाजी हिराभाई देवासी, प्रागाराम देवासी, ओबाराम देवासी, हिदाराम प्रजापत, वागाराम कलावंत, चमनलाल प्रजापत, अनिल जैन, देवाराम रायगुर समेत सभी जाति समुदाय के भक्तगण मौजूद थे।
हमारे संवाददाता सुरेश पुरोहित की ख़ास रिपोर्ट।