सिरोही। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को श्रीसारणेश्वर उद्योग संघ के पदाधिकारियों ने आज निम्न मांगों के लिए मिलकर ज्ञापन दिया।
उन्होंने ज्ञापन में बताया कि रीको क्षेत्र में साफ-सफाई नहीं होने के कारण नालियों में मिट्टी और कचरा भरा पड़ा है जिसके कारण बरसात में पानी पूरे एरिया में सड़कों पर बहता है।
रीको एरिया में जगह-जगह कटीली झाड़ियां हो गई है जिन्हें जल्द से जल्द से कटवाना आवश्यक है एवं सड़क मरम्मत भी जरूरी हैं। रिको में जो पानी के लिए नाले बने हुए हैं वह गंदगी और कचरे से भरे पड़े हैं जिनकी जल्द से जल्द सफाई करवाने की आवश्यकता है।
रीको औद्योगिक क्षेत्र में रीको द्वारा बनाई गई एस आर टंकी व सीडब्ल्यू टंकी कई वर्षों से बंद पड़ी है तथा रीको औद्योगिक क्षेत्र में कई एरियों में पाइप लाइन भी नहीं है जिसके कारण रीको के उद्यमियों को पानी की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है।
इसलिए जल्द से जल्द पानी की कमियों को दूर करें ग्रीन बेल्ट भूमि पर पार्क विकसित करने के लिए अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की तरह आगे की ग्रीन लैंड भूमि पर आबूरोड की तर्ज पर विकसित कर उसमें वृक्षारोपण करवाते हुए पार्क विकसित करवाए जाए।
जिसमें जरूरत पड़ने पर उन पार्को को उद्योग संघ सार संभाल करेगा व पार्कों को गोद लेगा। साथ ही रिको में पोल लगे हैं लेकिन लाइट की सुचारू व्यवस्था नहीं है कई जगह रोड लाइट लगी हुई नहीं है अतः मांग की गई है कि जल्द से जल्द पूरे रीको एरिया में रोड लाइट सही करवाने के साथ रिको में रोड चौराहा अनुसार हाई मास्ट लाइट करीब 10 औद्योगिक क्षेत्र में लगवाने की मांग की गई।
इस दौरान अध्यक्ष मदन लाल मालवीया, सचिव सीताराम सैनी, उपाध्यक्ष छत्तर सिंह, संगठन मंत्री फिरोज पठान सहित कई उद्यमी मौजूद थे।