पिंडवाड़ा-सिरोही। पंचायतीराज चुनाव 2021 में द्वितीय चरण के अंतर्गत जिले की पंचायत समिति पिंडवाडा एवं सिरोही क्षेत्र में मतदान शुरू होते ही वहां व्यवस्था को देखने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद व पुलिस अधीक्षक धमेंद्र सिंह यादव द्वारा मतदान केन्द्रो पर औचक निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद व पुलिस अधीक्षक धमेंद्र सिंह यादव ने झाडौली, बालदा, नया सनवाडा, गोयली, वीरवाडा, खाम्बल, सिन्दरथ, कृष्णगंज व रामपुरा में मतदान केन्द्र का सघन निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था परखी और मतदान दल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने मतदान केन्द्र के बाहर एवं अन्दर मतदाताओं को कोरोना गाइडलाइंस की पालना के लिए समझाइश भी की। वही मतदान के दरम्यान किसी भी तरह की कोताही ने हो उसको लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त हिदायत भी दी। वही मतदान बूथों पर चिकित्सा विभाग के कार्मिक भी जिम्मा निभाते नजर आए।
चुनाव पर्यवेक्षक टिकमचन्द बोहरा ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचन के लिए द्वितीय चरण के मतदान के दौरान नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक टिकमचन्द बोहरा ने मतदान केन्द्र मांकरोड़ा, ईसरा, नितोड़ा, भावरी, स्वरूपगंज, आदर्श डूंगरी, कोजरा, नांदिया, पेशुआ, बाल्दा(सिरोही) का दौरा किया तथा मतदान शांतिपूर्ण एवं कोविड-19 की गाईड लाईन के अनुरूप पाया गया।
दौरे के वक्त पर्यवक्षक के लाईजन आॅफिसर खनिज अभियंता प्रवीण अग्रवाल एवं प्रभारी अधिकारी राजेन्द्र कुमार राजपुरोहित साथ थे।