सिरोही-पिंडवाड़ा। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए द्वितीय चरण में पंचायत समिति सिरोही में 17 वार्डो के लिए 147 मतदान केन्द्र एवं पिंडवाडा में 21 वार्डो के लिए 170 मतदान केन्द्रों पर 29 अगस्त (रविवार) को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक चुनाव होंगे।
मतदान का दिन 29 अगस्त,सूखा दिवस घोषित
द्वितीय चरण चुनाव में पंचायत समिति सिरोही एवं पिंडवाडा के ग्राम पंचायत क्षेत्रों तथा ऐसे क्षेत्रों के 05 किमी परिधीय क्षेत्र में आज शुक्रवार से 29 अगस्त को सांय 5.30 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है उक्त अवधि में पंचायत क्षेत्रों में निर्धारित अवधि में मदिरा की ब्रिकी, व्यक्तियों द्वारा संग्रहण तथा वितरण से संबंधित मद्य निषेध नियमों व आदेशों की सख्ती से पालना की जाए।
मतदान दिवस पर अवकाश घोषित
द्वितीय चरण में 29 अगस्त को पंचायत समिति क्षेत्र सिरोही एवं पिंडवाडा क्षेत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
मतदान दलों का प्रशिक्षण 28 अगस्त को होगा, तत्श्चात् मतदान केन्द्रो के लिए रवानगी
द्वितीय चरण के चुनाव के लिए पंचायत समिति सिरोही एवं पिंडवाडा के मतदान दलों का प्रशिक्षण 28 अगस्त को खंडेलवाल छात्रावास, सिरोही में प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण के पश्चात समस्त अधिकारी खंडेलवाल छात्रावास सिरोही से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवीन भवन, सिरोही प्रस्थान कर सामग्री प्राप्त कर मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान करेंगे।