मंडार। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के रेवदर विधानसभा क्षेत्र में आगमन के दो दिन पूर्व ही सिरोही जिला कांग्रेस सेवादल कमेटी की घोषणा हुई हैं। इस कमेटी में मंडार के पास स्थित बांट ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच एवं युवा नेता ललित कुमार भाट को सिरोही जिला कांग्रेस सेवादल के महासचिव पद की ज़िम्मेदारी सौपी गई हैं।
ललित कुमार भाट के अनुसार मुझे जो ज़िम्मेदारी सौपी गई है इस जिम्मेदारी का हम पार्टी की ताकत बढ़ाने एवं आमजन के जनकल्याण के लिए उपयोग करेंगे। उन्होंने राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के रेवदर आगमन पर खुशी व्यक्त की एवं ज़िम्मेदारी सौप कर पार्टी द्वारा विश्वास व्यक्त करने पर सांसद नीरज डांगी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ललीत कुमार भाट को सिरोही जिला कांग्रेस सेवादल महासचिव बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। वही करसन पंचाल मंडार को संयुक्त सचिव बनने, शकुर भाटी मण्डार को सचिव बनने एवं चंदू अग्रवाल को सिरोही जिला कांग्रेस सेवादल मीडिया संयोजक बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने शुभकामनाएं दी।