मंडार-सिरोही। जिला परिषद की सीट नंबर (8) से भाजपा से प्रकाश कुंवर निवासी वड़वज (रायपुर) मैदान में है तो वही कांग्रेस से लक्ष्मी देवी चौधरी निवासी कोटड़ा(जेतावाड़ा) मैदान में हैं। वैसे पिछली बार यह सीट भी भाजपा के पास थी। यहाँ से भाजपा उम्मीदवार विरमा राम भील, निवासी रोहुआ, चुनाव जीते थे।
सिरोही जिला परिषद की 21 सीटों के लिए आज तक 56 उम्मीदवार मैदान में है, कल दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। आज नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद सिरोही जिले की जिला परिषद की 21 सीटों पर आज तक वैलिड नॉमिनेटेड उम्मीदवार 56 हैं। कल 18 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उसके बाद सभी को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 18 अगस्त अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
चुनाव के लिए मतदान केन्द्र स्थापित
जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मतदान केन्द्रों स्थापित किए है।
जिले में प्रथम चरण पंचायत समिति आबूरोड व रेवदर के लिए 26 अगस्त (गुरुवार), द्वितीय चरण पंचायत समिति सिरोही व पिंडवाडा के लिए 29 अगस्त (रविवार) और तृतीय चरण पंचायत समिति शिवगंज के लिए 1 सितंबर (बुधवार) को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा।
प्रथम चरण में पंचायत समिति आबूरोड एवं रेवदर , द्वितीय चरण मेें पंचायत समिति सिरोही एवं पिंडवाडा एवं तृतीय चरण में पंचायत समिति शिवगंज में मतदान होंगे, इसके लिए मतदान केन्द्रों स्थापित किए गए है। जिले की आबूरोड में 115, रेवदर में 195 सिरोही में 146, पिंडवाडा में 170 एवं शिवगंज में 126 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है।