वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के आवास पूर्णता में रहा प्रथम स्थान पर है
वर्ष 2020-21 आवासों के कार्य पूर्णता में राज्य स्तरीय रैंकिंग के अनुसार प्रथम स्थान पर सिरोही, द्वितीय स्थान पर भीलवाड़ा एवं वही झालावाड़ जिला आवास पूर्णता में तीसरे स्थान पर रहा
सिरोही। प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) वर्ष 2020-21 में 3611 आवासों की समस्त बकाया स्वीकृतियां जारी कर दी गई है। स्वीकृत आवास में से 1743 आवास प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में वर्ष 2020-21 के पेटे पूर्ण कर दिये गये है। जिसमें सम्पूर्ण राजस्थान में वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के आवास पूर्णता में जिला सिरोही प्रथम स्थान पर है। वर्ष 2020-21 आवासों के कार्य पूर्णता में राज्य स्तरीय रैंकिंग के अनुसार प्रथम सिरोही, द्वितीय भीलवाड़ा एवं तृतीय झालावाड़ जिला आवास पूर्णता में स्थान पर रहें है।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की समस्त योजनाओं की प्रतिमाह समीक्षा बैठक, विडियों काॅन्फ्रेसिंग तथा ऑन लाईन ग्रुप के माध्यम से समस्त विकास अधिकारियों की नियमित रुप से माॅनिटरिंग एवं निरीक्षण किया। वर्ष 2020-21 में कुल आवास 3611 स्वीकृत हुये एवं इन में से 1743 आवास पूर्ण किये जा कर 48.27 प्रतिशत आवास पूर्णता की प्रगति अर्जित की गई। जिला कलक्टर के अथक प्रयास एवं माॅनिटरिंग के कारण सिरोही जिले ने आवास पूर्णता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आवास माॅनिटरिंग हेतु आवास पखवाड़ा, ऑन लाईन प्रगति की माॅनिटरिंग व निरीक्षण, आवासों के भौतिक सत्यापन टीमों का गठन कर करवाया गया। जीओं टेगिंग समय पर होने के कारण आवास पूर्णता में प्रथम स्थान रहा है।
इसी प्रकार वर्ष 2020-21 में ग्रामीण विकास योजनाओं में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, महात्मा गांधी जन भागीदारी योजना एवं स्वविवेक योजनाओं में सर्वाधिक वित्तीय प्रगति अर्जित कर के राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
जिला कलक्टर ने प्रगति समीक्षा बैठक, विडियों काॅन्फ्रेसिंग एवं ऑन लाईन माॅनिटरिंग के माध्यम से कार्यकारी एजेन्सियों को समय -समय पर निर्देश प्रदान कर कार्यों को गति प्रदान की गई हैं। जिसके कारण जिला सिरोही राज्य में कार्यों पर व्यय प्रतिशत में प्रथम स्थान पर रहा।
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्नोई ने समय-समय पर समीक्षा बैठक, विडियों काॅन्फ्रेसिंग एवं ऑनलाईन माॅनिटरिंग के माध्यम से प्रतिदिन माॅनिटरिंग करने के फलस्वरुप एवं जिला स्तर से जारी निर्देशानुसार पंचायत समितियों के कलस्टर मुख्यालय पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा कर समय पर कार्य पूर्ण कराये जाने के कारण जिले का राज्य स्तर पर प्रथम स्थान रहा है।
जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत खाम्बल का औचक निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने ग्राम पंचायत खाम्बल में विभिन्न कार्यो का औचक निरीक्षण।
जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत खम्बल में लगी ई पल्स मशीन के नियमित संचालन के दिए निर्देश।
वहां कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी से कार्य प्रणाली की जानकारी ली तत्पश्चात् पशु चिकित्सालय में बीमार पशुओं के बारें में जानकारी एंव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में औषधि भंडार, साफ-सफाई एवं मरीजो के बारें में भी जानकारी ली। आरओ प्लाट में पेयजल की शुद्धता को जांचा। वहां के पटवार घर में भी म्यूटेशन, ग्रामीणो के रोजमर्रा के कार्यो के बारें में भी जानकारी और वहां उपस्थित कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा करवाए गए ’अपना खेत अपना काम’ और ’बागवानी मिशन’ के कार्यों को भी देखा। जिला कलक्टर ने पूर्व में अमरसिंह के मकान से चांदरा माता की ओर किए गये सीसी रोङ मरम्मत कार्य की ’गुणवत्ता जांच के लिए नमूने लेने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।