सिरोही-कालन्द्री। कस्बे के मूल निवासी हसमुख कुमार मेघवाल सोमवार को सिरोही पंचायत समिति के प्रधान निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी व उपखंड मजिस्ट्रेट रमेश कुमार ने हसमुख कुमार मेघवाल को प्रधान निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया।
पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड नंबर पांच सरतरा व वेंलागरी ग्राम पंचायत से हसमुख कुमार मेघवाल ने भाजपा से विजय प्राप्त की थी। पंचायत समिति सिरोही में कुल 17 सीट में से भाजपा ने 14 सीट जीती है जबकी कांग्रेस मात्र 3 सीट ही जीत पाई हैं। इस प्रकार भाजपा के हसमुख कुमार मेघवाल 11 मत से चुनाव जीतकर प्रधान बने हैं।
प्रधान निर्वाचित होने पर पार्टी कार्यकर्ता व शुभचिंतको ने उनका भव्य स्वागत किया।साथ ही पैतृक गांव कालन्द्री में लोगो ने खुशी जाहिर कर बधाई दी।
कालंद्री से हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की ख़ास रिपोर्ट।