कृष्णगंज। जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही धर्मेंद्र सिंह यादव इन दिनों हर थाने में जनता को आमंत्रित कर उनसे सीधा संवाद कर उस क्षेत्र में होने वाले अपराध के बारे में जानकारी हासिल कर रहे है।
इसी कड़ी में उन्होंने कृष्णगंज पुलिस चौकी में जन संवाद मीटिंग में कहा कि पुलिस व आम जनता के बीच अच्छा कोर्डिनेशन होना चाहिए और पुलिस से अपराधी डरने चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता व पुलिस के बीच सम्पर्क मजबूत बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय लगातार अनेक योजना बना रहा है और फील्ड में लगे अफसर व सिपाही उन योजनाओं को धरातल पर उतारने में सक्रिय हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में किस तरह के अपराध होते है और उनको कैसे रोका जावें और इसमें पुलिस व जनता को क्या करना है? इस बारे में फीड बैक लिया। ग्रामीणों ने बताया कि ईसरा पुलिस चौकी को एक्टिव रखा जावें एवं कृष्णगंज पुलिस चौकी को पुलिस वाहन उपलब्ध करवाया जावें ताकि निरन्तर गश्त के माध्यम से अपराध पर कड़ी नजर रखी जा सकें। उन्होंने ग्राम रक्षको को भी सक्रिय होने का आग्रह किया और उनसे पूछा कि उनका पुलिस व जनता के बीच क्या रोल है?
नवनियुक्त एस पी धर्मेंद्र सिंह यादव को गुलदस्ता भेंटकर ग्रामीणों की तरफ़ से पावापुरी ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन ने व वाडेली के जन-नेता लुम्बाराम चौधरी ने माला पहनाकर स्वागत किया। जैन ने मीटिंग में अनेक सुझाव रखें उन्होंने अनादरा में महिला थानेदार लगाने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने अनादरा व सिरोड़ी में सड़क पर वाहन खड़े कर रास्ता रोकने से होने वाले एक्सीडेंट की तरफ ध्यान आकर्षित किया और कहा कि थाने में अपराधियो को किसी तरह का संरक्षण नहीं मिलना चाहिए। अपराधी थाने में आने से घबराना चाहिए तभी जनता व पुलिस का सम्पर्क मजबूत हो सकेगा। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने गांव की मुख्य सड़क के सभी चौराहों पर जन-सहयोग से कैमरे लगाने का फैसला लिया।
इस दौरान ग्रामवासियो ने नई थानेदार गीतासिंह का भी स्वागत किया। थानेदार ने थाने व चौकी की पूरी जानकारी दी। ग्रामीणों ने चौकी को थाना बनाने की मांग की तो एस पी ने कहा कि ये फैसला राज्य स्तर पर होता है फिर भी वे थाने के जो मापदंड है उनको दिखवा कर आपकी भावनाओं को राज्य सरकार तक भेज देंगे। उन्होंने रात्रि में ही ईसरा चौकी की विजिट कर उसकी उपयोगिता की समीक्षा की।
इस दौरान थानाधिकारी गीतासिंह, साबुसिंह देवडा इन्द्रसिंह बालदा,भीमसिंह सनवाडा, जगाराम देवासी, हमीराराम मेघवाल, अता मोहम्मद हिदाराम देवासी दिनेश माली ,एएसआई मोहनलाल,हैडकोस्टेबल कसनाराम प्रजापत ,कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, बुद्धाराम आदि मौजूद रहे।