स्वरूपगंज। जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक तथा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मिलन कुमार जोहिया के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत किशोर सिंह आरपीएस वृत्त पिंडवाड़ा के निकट सुपरविजन में मुखबिर की सूचना पर स्वरूपगंज थानाधिकारी छगनलाल डांगी मय जाब्ता द्वारा दौराने नाकाबंदी कर कार्यवाही करते हुए टोल प्लाजा उडवारिया में 31 ग्राम स्मैक के साथ गुजर रही मारूति जेन कार नम्बर आरजे 27-1 सी-4013 को चेक किया गया तो उक्त वाहन में सेे अभियुक्त 1-मोहम्मद कामरान खान पुत्र मोहम्मद रफीक खान जाति पठान मुसलमान उम्र 25 साल निवासी प्लाॅट नम्बर 7ए, गरीब नवाज काॅलोनी, रानी रोड, मुल्ला तलाई, पुलिस थाना अम्बामाता गिर्वा उदयपुर,2-अरशद खान पुत्र नासिर खान जाति पठान मुसलमान उम्र 22 साल निवासी केलवा हाउस, बिच्छुघाटी, हाथीपोल पुलिस थाना घंटाघर जिला उदयपुर,3-गौरव सिंह चौहान पुत्र इन्द्रसिह जाति राजपूत उम्र 21 साल निवासी 539, शहीद भगतसिंह नगर, न्यू सरदारपुरा, पुलिस थाना अम्बामाता,उदयपुर, 4-साहिल शेख पुत्र शब्बीर शेख जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी 327, हाथीपोल, सिलावट वाडी, उपर की मस्जिद, उदयपुर पुलिस थाना घंटाघर,जिला उदयपुर के कब्जे से 31 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद कर उक्त चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उक्त माल परिवहन में प्रयुक्त मारूति जेन कार नम्बर आरजे 27-1सी-4013 को भी जब्त किया गया।
यह कार्रवाई करने वाली टीम में
चंपालाल निरीक्षक पुलिस,प्रभारी डीएसटी टीम सिरोही,छगनलाल डांगी उपनिरीक्षक थानाधिकारी स्वरूपगंज,राजेन्द्र सिंह सहायक उपनिरीक्षक, कांस्टेबल शैतानराम, बाबूसिंह, तेजाराम,श्रवण कुमार शामिल थे।