मुंबई। हम सभी को किसी न किसी तरह से बागवानी करने का शौक होता है लेकिन पौधों की जानकारी के अभाव में अपने घर की बगिया को अपने मन के अनुरूप संवार नही पाते। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जीतो घाटकोपर लेडीज विंग की चेयरपर्सन रेखा जैन व सचिव सुमित्रा कोठारी की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मंजिले के तहत पर्यावरण को संवारने के उद्देश्य से भारती हिंगड, लीना संघवी के संयोजन में ‘छोटी सी बगिया’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रकृति-प्रेमी सुमन मेहता ने किचन गार्डनिंग के उपयोगी सुझाव बताएं एवं घर पर ही, बचे हुए खाने और फल-सब्जियों के कचरे से फर्टिलाइजर तैयार करने का आसान नुस्खा भी सिखाया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में भायखला चैप्टर की चेयरपर्सन रेखा मुणोत व सचिव रिंकू संघवी की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।
जीतो से जुडी सदस्या ज्योति मुणोत ने बताया कि सुमन को शुरू से ही बागवानी के प्रति लगाव रहा है। उनका प्रकृति-प्रेम साफ झलकता हैं। उन्होंने अपने घर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगा रखे हैं। हरियाली को संवारने के लिए रोजाना इन पौधों की निराई-गुराई के लिए समय निकालती हैं।
खाद-पानी से सींचकर इन्हें पाल-पोष रही हैं, धूप-छांव का भी ख्याल रखतीं हैं। जहाँ इनकी बगिया में लगे अशोक, स्नेक प्लांट, गेंदा, गुलाब, गुड़हल आदि पौधे प्रदूषित आबो-हवा को स्वच्छ करते है, वहीं तुलसी, गिलोय, अजवाइन, पुदीना, ऐलोवेरा आदि औषधीय पौधे इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार साबित हो रहे हैं।
इस मौके पर सुमन ने कहा कि घर चाहे छोटा हो या बड़ा, घर की सजावट में पौधों का विशेष योगदान होता है। यह जरूरी नहीं कि घर में पौधे लगाने के लिए कच्ची मिट्टी की जगह ही होनी चाहिए बल्कि पक्के घर में भी गमलों आदि में पौधे लगाकर छोटी सी बगिया बनाकर घर की रौनक बढ़ाई जा सकती है।
घर के पौधों में उच्च तापमान, धूप व नमी की कमी, मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी, पानी, कीड़े आदि की समस्याएं आदि पर भी जानकारी साझा की। साथ ही सेवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत हनुमान टेकड़ी पर संचालित अस्पताल में सहायता रूपी चेक एवं कैंसर रोगियों को भोजन और उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में विम्मीजी, शर्मिलाजी, ज्योतीजी, नीलमजी, संगीताजी, शिल्पाजी, मधूजी और कोलीवाड़ा महिला मंडल सम्मानीय उपस्थिति रही। सभी उपस्थित मेहमानों का तुलसी के पौधे देकर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन भारतीजी हिंगड़ ने किया।
हमारे विशेष संवाददाता सुरेश ‘जुगनू’की खास रिपोर्ट।