कालन्द्री। निकट के वलदरा गांव के मूल निवासी वाईस ऑफ सिरोही ग्रुप के संयोजक तथा जिला सीएलजी सदस्य युवा सामाजिक कार्यकर्ता व प्रसिद्ध मंच संचालक सुरेश पुरोहित जुगनू कोरोना महामारी के दौर में लगातार जन हितार्थ मानव सेवा के लिए समर्पित है। मरीजों के लिए मेडिकल सहयोग व सहायता के साथ साथ जिले भर में चिकित्सकों से सम्बन्ध स्थापित कर मरीज को राहत दिलाने की कोशिश में लगें हुयें साथ ही महामारी को लेकर आम-जन को जागरूक लगातार कर रहे हैं साथ ही जरूरतमंद लोगों की यथासंभव मदद और सहयोग करवा रहे हैं। जिसमें दानदाताओं और भामाशाहो को प्रेरित और प्रोत्साहित करके राशन किट, मास्क,सेनेटाईजर आदि जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहें हैं। साथ ही जीव जंतु व पशु-पक्षियों के लिए भी नियमित सेवा दे रहे हैं।
पिछले करीब तीन माह से पक्षियों के पेयजल हेतू परिंडे लगाने का व्यापक अभियान जारी है तथा पिछले करीब पांच साल से यह कार्य नियमित गर्मियों के मौसम में संचालित होता है। साथ ही हर वर्ष बरसात के मौसम में वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। समाजसेवा व सामाजिक सरोकारों में अग्रणी हमेशा सुरेश जुगनू वलदरा अग्रणी रहते हैं तथा युवाओं के लिए प्रेरणादायक कार्य कर रहे हैं। इस महामारी के दौर में हर किसी के मेडिकल सहयोग व सहायता के लिए आगे आते हैं साथ दानदाताओं को प्रेरित कर ज़रूरतमंद परिवारों की हर संभव मदद और सहयोग करवा रहे हैं।
गत वर्ष भी कोरोना महामारी के दौर में दानदाताओं को प्रेरित कर राशन किट, मास्क, सेनेटाईजर आदि वितरित करवायें थे साथ ही प्रति वर्ष दर्जनो विद्यालयों में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण करवा रहें हैं। लगातार प्रशासन के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों की यथासंभव मदद और सहयोग करवा रहे हैं। साथ ही घर-घर जाकर आम-जन को महामारी को लेकर जागरूक कर रहे हैं। तथा ग्रामीणों की जनसमस्याओं को प्रशासन तक पहुंचा कर निस्तारण करवाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सुरेश गांवों का संगी के विशेष पत्रकार हैं। वे जिला स्तर पर भी सम्मानित हो चुके हैं, साथ ही कई पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। जरूरतमंद लोगों की यथासंभव मदद और सहयोग के साथ ही दानदाताओं को प्रेरित और प्रोत्साहित करके राशन किट, मास्क, सेनेटाईजर वितरण करवाने के साथ साथ पक्षियों के पेयजल हेतू परिंडे लगा रहे हैं।