गांवों का संगी/मंडार। कोरोना महामारी को रोकने के लिए ग्राम पंचायत मंडार अलर्ट मोड़ में हैं। सरपंच परबतसिंह एवं उनकी ग्राम पंचायत टीम की ओर से आज सोमवार को कस्बे के बस स्टैंड, मुख्य बाजार, पुलिस स्टेशन, सरकारी अस्पताल, होली चौक और सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया।
सरपंच परबत सिंह ने बताया कि शादी की सीजन होने से गांव में बाहरी लोगों के आवागमन की वजह से कोरोनावायरस की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ने से महामारी को रोकने के लिए ग्राम पंचायत प्रशासन की और से गांव में इसका छिड़काव किया गया हैं। इस छिड़काव से फैलने वाले वायरस से आमजन को इस महामारी से बचाया जा सकेगा। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण सुथार, रोजगार सहायक राजेश कुमार कोली, पंचायत सहायक सुरेश जीनगर, राजेन्द्र खंडेलवाल, इम्तियाज आदि उपस्थित थे।
कल से मंडार गांव के प्रत्येक वार्ड में होगा छिड़काव-सरपंच परबतसिंह मंडार सरपंच परबतसिंह के अनुसार कल मंगलवार से गांव के प्रत्येक वार्ड में इस सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जाएगा ताकि कोरोना से आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो। उन्होंने आमजन को घर पर ही रहने एवं अनावश्यक बाहर नहीं घूमने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आमजन किसी जरूरी कार्य से बाहर जाए तब मास्क का उपयोग जरूर करें, साथ ही किसी भी व्यक्ति से दो गज की दूरी का पालन जरूर करें। सरकार की गाइडलाइंस का पालन करें प्रशासन का सहयोग करें।