सरूपगंज। हिम्मत अभिलाष टांक जिला पुलिस अधीक्षक जिला सिरोही व मिलन जोईया अति. पुलिस अधीक्षक जिला सिरोही के निर्देशानुसार थाना क्षैत्र सरूपगंज में पिता द्वारा अपने पुत्र की हत्या कर फरार होने वाले कलयुगी पिता को हर सुरत में अविलम्ब गिरफ्तार करने के निर्देश पर किशोरसिंह आरपीएस वृताधिकारी पिण्डवाडा के सुपरविजन में सरूपगंज थाना पुलिस द्वारा थानाधिकारी छगनलाल डांगी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पिछलेे 03 दिनों से अथक प्रयास कर इसको गिरफ्तार कर लिया गया। घटना: – दिनांक 03.05.2021 को थाने पर रताराम पुत्र रामाजी रेबारी निवासी शिवगढ लाज ने इत्तला दी कि उसके बडे भाई भानाराम देवासी जो शराबी प्रवृत्ति का है जो आज सुबह भी शराब पीकर आया था जिस पर भानाराम के पुत्र भरत ने भानाराम को शराब पीने की लत के कारण उसके पुत्र द्वारा समझाने तथा टोकने पर शराबी पिता भानाराम ने अपने पुत्र भरत पर कुल्हाडी से वार कर हत्या कर फरार हो गया हैं जिस पर मृतक भरत की लाश को बाद पोस्टमार्टम उसके परिजनो को सुपूर्द कर दिया तथा अ.स. 115/2021 धारा 302 भादसं में प्रकरण दर्ज कर फरार अभियुक्त कलयुगी पिता भानाराम की तलाश शुरू की गई । पुलिस टीम द्वारा प्रयास:- चुंकि अभियुक्त शराबी पिता द्वारा अपने पुत्र की हत्या कर किसी को मौका दिये बिना ही अपने गांव के पास ही स्थित लोटाणा की विस्तृत पहाडियों की तरफ भाग जाने के कारण तथा अभियुक्त बकरियों का चरावाहा होने से पहाडी रास्तों को जानने के कारण फरार हो जाने के अति संभावना के मध्य नजर पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सिरोही द्वारा अभियुक्त भानाराम को हर सुरत में गिरफ्तार करने के निर्देश मिलने पर थानाधिकारी छगनलाल डांगी उ.नि. द्वारा थाने की अलग-अलग टीमें गठित कर लोटाणा पहाडी से नीचे उतरने पर पडने वाले हर संभावित जगह गांव तेलपुर, डिंगार, आरासणा, नांदिया, लोटाणा, बामनवाडजी वाले रास्तो पर जगह जगह प्राईवेट वाहनों से सादा वस्त्रो में जाब्ता लगा कर किसी भी प्रकार से अभियुक्त के भाग निकलने की संभावना समाप्त कर घेरा बंदी की जाकर निगरानी की गई तथा पहाडी के उपर स्थित सभी मंदिरों पर भी अभियुक्त भानाराम के आने की संभावना के मध्य नजर तलाश की गई। ग्रामीणों के सहयोग से पुरी पहाडियों की पिछले 03 दिनों से लगातार तलाश की गई । जिस पर अभियुक्त द्वारा पहाडी से ही तलाशी के बारे में पता लगने पर अपने देवासी समाज वेशभुषा को बदलकर आदिवासी समुदाय के लोगों से पेन्ट शर्ट कपडे मांग कर पहनकर दिन में हुलिया बदलकर पहाडियों में घुमता फिरा तत्पश्चात कल शाम को पहाडी से नीेचे उतर कर भागने की फिराक में लौटाणा की पहाडी की तलहटी में स्थित आजणाफली में आदिवासीयों के सुने मकान में छुपकर बैठे अभियुक्त कुलयुगी पिता भानाराम को गिरफ्तार किया गया । प्रथम दृष्टिया हत्या का कारण अभियुक्त पिता भानाराम शराबी प्रवृत्ति का है जो बार-बार शराब पीकर आने से तथा घटना के दिन भी अभियुक्त द्वारा सुबह ही शराब पी लेने से उसके पुत्र द्वारा टोकने पर नाराज होकर कुल्हाडी से वार कर हत्या करना पाया गया हैं । अभियुक्त भानाराम से अनुसंधान जारी है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त :- भानाराम पुत्र रामाजी जाति रेबारी उम्र 45 वर्ष निवासी शिवगढ लाज पुलिस थाना सरूपगंज जिला सिरोही कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम -1- छगनलाल डांगी उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी, पु.था. सरूपगंज2- अनोपसिंह सउनि पु.था. सरूपगंज3- हजाराम मारू सउनि पु.था. सरूपगंज4- . राजेन्द्रसिंह सउनि पु.था. सरूपगंज5- प्रतापसिंह सउनि पु.था. सरूपगंज6- ईश्वरसिंह हैड कानि 29 पु.था. सरूपगंज7- हनुमानसिंह हैड कानि 270 पु.था. सरूपगंज8- रामलाल कानि 920 पु.था. सरूपगंज9- बाबूसिंह कानि 742 पु.था. सरूपगंज10- तेजाराम कानि. 464 पु.था. सरूपगंज11- मुकेशकुमार कानि 671 पु.था. सरूपगंज12- हर्षण देवासी कानि 324 पु.था. सरूपगंज13- रामकुमार कानि 487 पु.था. सरूपगंज14- राम मोहन कानि 141 पु.था. सरूपगंज15- छगनलाल कानि 806 पु.था. सरूपगंज तकनीकी सहायता।
You are here: Home / धर्म/ज्योतिष / पुत्र की हत्या कर फरार होने वाला शराबी कलयुगी पिता गिरफ्तार, सरूपगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित कर जनजातीय पखवाड़ा का किया गया आयोजन
मण्डार। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जनजातीय गौरव पखवाड़ा के आयोजन के तहत प्रधानाचार्य चेतन कुमार वाणिका ने भगवान … आगे पढ़ें » about भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित कर जनजातीय पखवाड़ा का किया गया आयोजन