सोरडा। ग्रामीण अंचल के साथ ही साथ कस्बों और शहरों में भी कब्बड्डी और उसके महत्त्व को युवा दे रहे तरजीह। यह सब पिछले कुछ सालों में देखने को मिल रहा हैं। कब्बड्डी खेल अब अपनी अलग ही पहचान बना रहा हैं। कब्बड्डी एक स्वस्थ एवं स्वच्छ खेल हैं। जो शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए फायदेमंद रहता हैं। आजकल युवाओं में क्रिकेट का शौक खूब देखा जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय से युवाओं में कब्बड्डी का बड़ा जबरदस्त क्रेज देखा गया हैं। जो युवाओं के भविष्य के लिए शुभ संकेत हैं।
सोरडा में आयोजित एक दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता में जय वीर क्लब सोरडा ने फाइनल मैच में खिताब अपने नाम किया। कब्बड्डी प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने भाग लिया। एक दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता में प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण भी सरस्वती डिजिटल स्टूडियो द्वारा किया गया। एक बार पुनः सोरडा की टीम ने बाजी मारी, प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने भाग लिया 6 टीम सेमीफाइनल के लिए पहुंची उसमें फाइनल के लिए जय वीर क्लब सोरड़ा एवं राजाराम पब्लिक स्कूल सोरडा के बीच फाइनल का बहुत ही रोमांचक तथा कड़ा मुकाबला हुआ।
जय वीर क्लब सोरडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया फाइनल में उसे 21000/₹ की राशि एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान पर रही टीम राजाराम पब्लिक स्कूल उसे 11,000/₹ की राशि प्रदान की गई और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। तृतीय स्थान पर शारडा गुजरात की टीम रही उसे 5100/₹ की राशि प्रदान की गई और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। चतुर्थ स्थान पर धनपुरा की टीम रही उसे 2100/₹ की राशि प्रदान की गई और साथ ही स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में सबसे खास बात यह रही कि इस मुकाबले में सोरडा के युवाओं का भरपूर साथ मिला सोरडा वासी लगातार मैच का आनंद लेते रहे तथा उन्होंने दर्शक की बेहतरीन भूमिका बहुत अच्छे से निभाई। जिसके कारण सोरडा टीम के खिलाड़ीयों में काफी उत्साह देखा गया एवं उसके कारण ही सोरडा की दोनों टीम फाइनल में पहुंची। यह सोरडा के लिए गौरव का विषय है जो यही दर्शाता है कि सोरडा के युवाओं में खेल के प्रति रुचि बहुत अधिक दिखाई देती है, उसके कारण ये किताब अपने नाम करने में सफल रहे।
गौरतलब है कि सोरडा की टीम जिला स्तर तक भी जा चुकी है तथा प्रथम स्थान भी प्राप्त कर चुकी है। इस प्रतियोगिता में भामाशाह का काफी योगदान रहा है साथ ही पूरे सोरडा गांव के प्रत्येक व्यक्ति ने तन मन और धन से सहयोग दिया। इस प्रतियोगिता में किसान नेता मावाराम चौधरी का भी सहयोग रहा।
आयोजित कार्यक्रम में समापन समारोह में सोरडा सरपंच लेहराराम भाट, मंडार सरपंच परबत सिंह देवड़ा, गुंदवाड़ा सरपंच वगताराम चौधरी, पीथापुरा उपसरपंच कैलाश चौधरी, श्री राजेश्वर विद्या मंदिर मंडार, अध्यक्ष सवाराम चौधरी, मानाराम चौधरी, प्रकाश चौधरी, डाया राम चौधरी, भैराराम, रमेश कुमार, करमी राम, धनाराम, सुरेश कुमार, शांति लाल, उकाराम, रावता राम सहित कई कब्बड्डी खेल प्रेमी मौजूद थे।