जेतावाड़ा। सरकार गांवों के विकास हेतु करोडों रुपये खर्च करती हैं। ताकि गांव में रहने वाले किसान आसानी से आवागमन कर सके। लेकिन भ्रष्टाचार कर घटिया निर्माण सामग्री से तथाकथित ठेकेदार ऐसी सड़क बना देते है कि वह कुछ ही समय में टूट जाती हैं। जिसके कारण आम नागरिक, गांव का किसान अपने आपको ठगा महसूस करता हैं। वह इस टूटी सड़क से रोजाना परेशान होता रहता हैं। ऐसा ही सोरडा से जेतावाड़ा-बांट जाने वाली सड़क के हालात हो गए हैं। यह सड़क लाखों रुपये की लागत से बनाई गई थी। लेकिन आज इस सड़क की हालत बड़ी खराब है कई जगह से टूट चुकी हैं। जिम्मेदारों को चाहिए कि इस सड़क की जल्द ही मरम्मत करवाई जाए ताकि ग्रामीण आसानी से आवागमन कर सके।
You are here: Home / खेती किसानी / लाखों रुपये से बनी सोरडा से जेतावाड़ा-बांट जाने वाली सड़क डेढ़ साल में ही कई जगह से टूटी!
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित कर जनजातीय पखवाड़ा का किया गया आयोजन
मण्डार। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जनजातीय गौरव पखवाड़ा के आयोजन के तहत प्रधानाचार्य चेतन कुमार वाणिका ने भगवान … आगे पढ़ें » about भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित कर जनजातीय पखवाड़ा का किया गया आयोजन