सोरडा। जय वीर क्लब सोरडा द्वारा आयोजित कब्बड्डी के महाकुंभ का आज शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच में सोरडा ने मकावल की टीम को 53-16 के अंतर से मात दी। शुभारंभ में सोरडा सरपंच लेहराराम भाट, मंडार सरपंच परबत सिंह देवड़ा, गुंदवाड़ा सरपंच वगता राम चौधरी, बांट के पूर्व सरपंच ललित कुमार भाट,रायपुर उपसरपंच सुजानसिंह वडवज,पीथापुरा उपसरपंच कैलाश चौधरी ,सोरडा उपसरपंच प्रभुराम चौधरी भैराराम चौधरी, महेश कुमार अग्रवाल आदि का आतिथ्य रहा।
प्रतियोगिता में करीब दो दर्जन टीम भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता खेल प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी लेकर आई है, विशेषकर कब्बड्डी खेल के प्रेमियों हेतु। भारत का प्राचीन एवं गांवों की आत्मा में बसने वाला खेल कब्बड्डी।
आयोजित कार्यक्रम में किसान बंधुओ की काफ़ी संख्या देखने को मिली साथ ही युवा वर्ग और महिलाओं की काफ़ी संख्या कब्बड्डी के खेल का आंनद ले रही थी। कार्यक्रम में मावाराम चौधरी सोरडा, अध्यक्ष भारतीय किसान संघ, मंडार, मेघाराम चौधरी, स्वराज ट्रैक्टर, रेवदर आदि का भी सहयोग रहा। आयोजित कब्बड्डी प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत सोरडा के सभी वार्ड सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी सोरडा का एवं भामाशाहों का पूर्ण सहयोग रहा। इस दौरान धनाराम चौधरी, मानाराम चौधरी, रावता राम किसान नेता, वीराराम चौधरी, रावता राम, प्रकाश चौधरी, नरेश पुरोहित, सवाराम,रमेश चौधरी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
यह प्रतियोगिता जय वीर क्लब सोरडा द्वारा बालिका विद्यालय के सामने खेल मैदान में आयोजित हो रही हैं। इस प्रतियोगिता में काफी दमदार टीम भाग ले रही हैं।