सिरोही। जिला स्तरीय टास्क फोर्स/एस.आई.टी. की बैठक जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश 19 फरवरी, 2020 की पालना में तथा मुख्य सचिव की वी.सी में दिये निर्देशों व शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों/परिपत्रों की अनुपालना में खनिज बजरी के अवैध खनन/अवैध निर्गमन/अवैध भण्डारण की पूर्णतया रोकथाम के लिए चिह्नित प्रोन क्षेत्रों में अवैध खनन/परिवहन/भण्डारण की लगातार निगरानी करते हुए जांच करते हुए ठोस कार्यवाही करने साथ ही पत्थरों के अवैध खनन को पूर्णतयाः रोकथाम हेतु ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये।
जिला कलक्टर ने अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के रोकथाम व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता हेतु पंचायत स्तर पर जागरुकता बढाने बाबत् निर्देशित किया तथा संयुक्त रुप से कार्यवाही हेतु सभी विभागों को अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरुद्व ठोस कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
खनि अभियन्ता प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 12 जुलाई तक कुल 55 प्रकरण बनाये जाकर कुल राशि रूपये 29.75 लाख की शास्ति राशि राजकोष मे जमा करवायी गयी है।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम खौड, पुलिस उपाधीक्षक मदनसिंह चौहान, जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर समेत संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।