हेल्थ प्रोटोकॉल का रखना होगा ख्याल,प्रदेश के 3260 मदरसों में 2 लाख छात्र-छात्राएं अध्ययनरत।
जयपुर/जैसलेमर/ पोकरण. अल्पसंख्यक मामलात विभाग की ओर से संचालित राजकीय छात्रावास एवं अनुदानित छात्रावास सोमवार से शुरू होंगे। इसके साथ ही मदरसों में भी कक्षाएं संचालित होगी। इसको लेकर अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां कोचिंग संस्थाओं में 18 जनवरी से शिक्षण कार्य शुरू करने के दिशा निर्देशों के अनुसार अल्पसंख्यक विभाग के राजकीय एवं अनुदानित बालक-बालिका छात्रावास में पूरे हैल्थ प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सोमवार से संचालित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रदेश के पंजीकृत 3260 मदरसों को ऑनलाइन करने के लिए दरस सॉफ्टवेयर अपडेट करने के निर्देश भी दिए। ताकि मरदसों की सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा सके।
इंबारकेशन सेंटर जयपुर को बहाल करने की मांग: हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से जयपुर इंबारकेशन सेंटर बंद कर दिया है। इस वर्ष हज की उड़ानें दिल्ली से होगी। कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद भारत सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराया कि राज्य से सभी जिलों से जयपुर आवागमन की सुगम व्यवस्था है। पिछले करीब 15 वर्ष से जयुपर से हाजियों को यह सुविधा मिल रही थी, लेकिन इस बार जयपुर का इंबारकेशन सेंटर बन्द कर दिया,जिससे हज यात्रियों एवं परिजनों को परेशानी होगी। उन्होंने जयपुर इंबारकेशन सेंटर को बहाल करने की मांग की है। ताकि प्रदेश के हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
कोरोनाकाल के बाद कल से खुलेंगे छात्रावास एवं मदरसा
कोविड 19 के बाद बन्द हुए अल्पसंख्यक मामलात विभाग के राजकीय एवं अनुदानित छात्रावास एवं राजस्थान मदरसा बोर्ड के मदरसों में शैक्षणिक क्लासें सोमवार से वापस शुरू होंगी। इसके लिए कोविड हैल्थ प्रोटोकॉल के नियमों के साथ शुरू करने की तैयारियां पूरी कर ली है।
प्रदेश में 3260 मदरसों में 2 लाख छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।