यह संगठन राजस्थान में पहली बार बना है, उपसरपंच संघ का संगठन बनाने का हमारा मकसद यह है कि हम सभी उपसरपंचो को जनप्रतिनिधि वार्ड पंच चुनकर ग्राम पंचायत में भेजते हैं। मगर उपसरपंच के पास कोई कानूनी अधिकार नहीं होने से कुछ भी विकास कार्य नहीं करा पा रहे हैं। इससे आम जनता के भरोसे पर हम खरे नहीं उतर पा रहे हैं। हम सभी उपसरपंच अपने आपको ठगा सा महसूस करते है एवं आम जन के भरोसे पर पानी फिरता हैं।
हमारी सरकार से मांग रहेगी कि हमे भी सरपंच की तरह सभी उपसरपंच को कानूनी अधिकार और हमारे हस्ताक्षर को अनिवार्य करने की ओर कदम बढ़ाया जाए। ग्राम पंचायत के विकास कार्यो में एवं वित्तीय कार्यो में भी सरपंच की भांति उपसरपंच को भी वित्तीय अधिकार अनिवार्य रूप से प्रदान किए जाए। ताकि ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा यही हमारा उद्देश्य है इसको लेकर ही हमने राजस्थान उपसरपंच संघ का गठन किया हैं।