जोधपुर-रेवदर। भारतीय किसान संघ के पश्चिमी राजस्थान के 11 जिलों को मिलाकर संगठन की प्रांत इकाई का अधिवेशन रविवार को आदर्श विद्या मंदिर तिंवरी में आयोजित हुआ।
अधिवेशन में जोधपुर प्रान्त व संभाग के सिरोही, जालोर, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ, श्री गंगानगर जिले के 122 प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोरोना गाइडलाइन के चलते प्रमुख पदाधिकारी ने ही भाग लिया इस दौरान निर्वाचन अधिकारी के रूप में आए अखिल भारतीय संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह ने जोधपुर प्रांत कार्यकारिणी व जोधपुर संभाग तथा बीकानेर संभाग कार्यकारिणी का गठन किया।
जोधपुर प्रांत अध्यक्ष के लिए माणक राम परिहार एवं जोधपुर प्रांत महामंत्री के लिए हनुमानगढ़ के प्रेम बेनीवाल को चुना गया। वही जोधपुर प्रांत,जोधपुर संभाग,बीकानेर संभाग की कार्यकारिणी भी बनाई गई जिसमें जोधपुर संभाग अध्यक्ष नरेश व्यास, युवा प्रमुख सुजान सिंह वडवज एवं बीकानेर संभाग अध्यक्ष सुरेंद्रपाल सिंह चुने गए।
प्रांत अधिवेशन में अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को भारतीय किसान संघ की प्रांत एवं ग्राम इकाई को 3 साल में मजबूत करने की बात कही।
चुनाव केन्द्रीय अखिल भारतीय संगठन मंत्री गजेंद्रसिंह के निर्देशानुसार, प्रदेश संगठन मंत्री राजवीर सिंह एवं प्रान्त संगठन मंत्री हेमराज कि उपस्थित में चुनाव प्रभारी अखिल भारतीय जैविक प्रमुख रतनलाल डाग ने करवाये।
जोधपुर संभाग के युवा प्रमुख सुजान सिंह वडवज सिरोही के नाम की घोषणा सर्वसम्मति से की गई। जिस में सभी जिलो के आये हुए जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री व प्रमुख पदाधिकारी ने समर्थन किया।
सुजान सिंह वडवज के पास इससे पहले सिरोही जिले में भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री की जिम्मेदारी थी। वडवज की किसान संघ के प्रति निष्ठा होने से उन्हे जोधपुर संभाग का युवा प्रमुख बनाया गया।
इस दौरान उनका किसान संघ का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया। जोधपुर संभाग में बाड़मेर, जालोर, पाली, सिरोही, जैसलमेर, जोधपुर आदि जिले आते है वही भारतीय किसान संघ को मजबूत बनाने कि जिम्मेदारी भी उन्हें दी गई हैं।
इस दौरान सिरोही, जालोर,पाली,बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर,फलोदी,नागौर,बीकानेर,हनुमानगढ, श्रीगंगानगर के जिलाध्यक्ष व प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।