सुजानगढ़। सरकार का प्रथम उद्देश्य है कि आमजन को त्वरित राहत कैसे दें, हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना,निःशुल्क जांच योजना, किसानों के ऋण माफी, कृषि विद्युत कनेक्शन, गरीबों को भरपेट खाना खिलाने के उद्देश्य से इंदिरा रसोई शुरू की, ताकि कोई जरूरतमन्द भूखा नही सोए। पिछले दो वर्ष में राजस्थान सरकार ने सुजानगढ़ क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी है।
सुजानगढ़ उप चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल की नामांकन सभा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आमजन को राहत देने के लिए जन सुनवाई को और मजबूत करते हुए त्रि स्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है, ताकि कम समय में आमजन को राहत दी जाए।
कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान की सरकार आमजन एवं जरूरतमंद के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। सीएम गहलोत की शुरू से मंशा रही है कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को नजर में रखते हुए योजनाएं बनाएं, ऐसी स्थिति में कलम से कोई भी गलत फैसला नहीं होगा। किसानों को राहत देने के लिए कृषि ऋण माफ किए गए है, बिजली के कृषि बिल की दर पर किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाएगी। किसानों को सस्ती दरों पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए जीएसएस पर कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को राहत कैसे दी जाए, इस पर राजस्थान सरकार लगातार प्रयास कर रही है। विभिन्न धर्मों के प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ते हुए पर्यटन सर्किट बनाए हैं। बजट घोषणा में सूबे के मुख्यमंत्री ने हर वर्ग, क्षेत्र एवं तबके का ध्यान रखते हुए शानदार बजट पेश कर कई सौगातें दी है। अल्पसंख्यक वर्ग के विकास के लिए बजट घोषणा में अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास, जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर आवासीय विद्यालय, मदरसों के आधुनिकीकरण एवं अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण देने की घोषणाएं की है। उन्होंने कहा कि इससे निश्चित तौर पर अल्पसंख्यक वर्ग का सर्वांगीण विकास होगा। कार्यक्रम को प्रदेश प्रभारी अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सहित अन्य नेताओं ने संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल को विजयी बनाकर कांग्रेस को मजबूत बनाने की अपील की।
तरक्की के लिए मेघवाल का साथ देने की अपील
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि इस क्षेत्र से आने वाले मास्टर भंवर लाल अब हमारे बीच नहीं हैं। हम सबका फर्ज बनता है, इस क्षेत्र के विकास के लिए जो उन्होंने सपने देखे थे, वो किस प्रकार से पूरे करें। क्षेत्र के विकास एवं तरक़्क़ी के लिए कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल को मजबूत करें, इससे कांग्रेस का हाथ और मजबूत होगा।