कालन्द्री। आज राजपुरोहित समाज आबूगोड़ परगना के गणमान्य बन्धुओ ने जिले के प्रसिद्ध प्राचीन व पौराणिक महत्व के पातालेश्वर महादेव कुमा के दर्शन किए।
इस दौरान उन्होंने उल्लेखनीय मानव-सेवा के साथ-साथ पशु-पक्षियो की सेवा,पौधारोपण के साथ-साथ कोरोना काल में सराहनीय एवं प्रशंसनीय मानव सेवा करने वाले समाज के युवा रत्न,युवा सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ पत्रकार तथा प्रसिद्ध मंच संचालक सुरेश जुगनू वलदरा का आबूगोड़ परगना, राजपुरोहित समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि सुरेश ने अपने कार्यो से सम्पूर्ण राजपुरोहित समाज को गौरवान्वित करने व युवाओ के लिए प्रेरणादायक कार्य करने का काम किया हैं।
उनके नेक और सराहनीय कार्य के लिए सभी ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाए दी। समाजसेवी अजयराज पुरोहित पोसीन्तरा ने बताया कि पिछले लम्बे समय से हमारे समाज के युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश जुगनू वलदरा ने समाजसेवा व मानवसेवा की मिशाल कायम करते हुए कोरोना काल में दिन-रात जरूरतमंद की हर संभव मदद और सहयोग कर सम्पूर्ण ब्रह्म समाज को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने बताया कि सुरेश पिछले करीब दस वर्षो से हर वर्ष वृक्षारोपण,पक्षियो के लिए पेयजल हेतु परिंडे लगाने व जरूरतमंद विद्यार्थियों को दानदाताओ के सहयोग से शिक्षण सामग्री वितरण करवाने का पुण्यशाली काम कर रहे हैं। उनके द्वारा पशु पक्षियो की सेवा करने तथा कोरोना काल मे मेडिकल सहयोग करने तथा सर्दियो मे जरूरतमंद परिवार को प्रतिवर्ष ऊनी वस्त्र दानदाताओ के सहयोग से वितरण करवाने का कार्य जो पिछले करीब दस साल से जारी हैं। जिले में वर्ष 2017 में आई अतिवृष्टि में एवं अभी आए कोरोना काल इनका अमूल्य योगदान रहा हैं।
समाजसेवा व सामाजिक भावनाओं से ओतप्रोत उम्दा व्यक्तित्व के धनी सुरेश पुरोहित जुगनू वलदरा ने वाक़ई सिरोही जिले में अपनी एक अलग ही पहचान बनाकर हम सभी को गौरवान्वित किया हैं। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी अजयराज पोसीन्तरा, मिठालाल पोसीन्तरा,चुन्नीलाल सणपरा, खंगारराम वाण, भंवरलाल पामेरा, तुलसीराम असावा,लक्ष्मणराम पामेरा,भंवरलाल सिरोडी समेत करीब दो दर्जन से ज्यादा आबूगोड़ परगना समाज बंधु मौजूद रहे। सभी ने युवा समाजसेवी सुरेश जुगनू वलदरा को शुभकामनाए एवं आशीर्वाद देते हुए उनके दीर्घ आयु की परम पिता परमेश्वर से शुभकामनाएं की।