सरूपगंज। यदि ज़िले भर में किसी पुलिस थाने का कोई थानाधिकारी एवं उनकी टीम यदि लगातार अच्छा काम कर रही हैं, तो वह है सरूपगंज पुलिस थाना।
जी हां, सरूपगंज थानाधिकारी छगनलाल डांगी एवं उनकी टीम द्वारा पिछले कई महीनों से लगातार बेहतरीन कार्रवाई की जा रही हैं। यह केवल हम नहीं कह रहे बल्कि उनके द्वारा की गई कार्रवाई के आंकड़े बता रहे हैं।
सरूपगंज थानाधिकारी छगनलाल डांगी के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर उडवारिया टोल नाके पर चौकस नाकाबंदी कर कार्यवाही करते हुये एक टेलर नं. आरजे 14 जीई 5345 में चावल की भुसी के कट्टों के नीचे अवैध रूप से छुपाकर अवैध रूप से परिवहन करते हुए हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के कुल 795 कार्टन जब्त किए गए।
पुलिस द्वारा उस टेलर को जब्त कर दिया गया है एवं उसमें सवार दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि उक्त हरियाणा निर्मित अग्रेंजी शराब को करनाल हरियाणा से अभियुक्तों द्वारा भरकर राजगढ चुरू से राजस्थान सीमा में प्रवेश कर वे उसे गुजरात ले जाने के फिराक में थे।
सरूपगंज पुलिस द्वारा इस शराब को जब्त कर उनके मंसूबे नेस्तनाबूद कर दिए।
इस कार्रवाई में जो आरोपी गिरफ्तार किए गए है उनके नाम:-
- प्रेमसिंह पुत्र तेजसिंह जाति राजपूत, उम्र 24 वर्ष निवासी सरनु, पुलिस थाना बाडमेर सदर, जिला बाडमेर।
- नारायणसिंह पुत्र चन्दनसिंह जाति राजपूत, उम्र 30 वर्ष निवासी मीठडा, पुलिस थाना बाडमेर सदर, जिला बाडमेर।
इस कार्रवाई में शामिल टीम के सदस्य ये रहे-
- छगनलाल डांगी उनि थानाधिकारी, पुलिस थाना सरूपगंज।
- श्रीमती सुमन हैड कानि. 375 पुलिस थाना सरूपगंज।
- बाबूसिंह कानि. 742 पुलिस थाना सरूपगंज।
- ओमप्रकाश कानि 340 पुलिस थाना सरूपगंज।
- दिनेशकुमार कानि 807 पुलिस थाना सरूपगंज।
- रामलाल कानि 920 पुलिस थाना सरूपगंज।