स्वरूपगंज । जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक तथा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मिलन कुमार जोहिया के निर्देशानुसार एवं किशोरसिंह चौहान उप अधीक्षक पुलिस, वृत्त पिंडवाड़ा के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना स्वरूपगंज थानाधिकारी छगन डांगी के नेतृत्व में मय टीम हैड कांस्टेबल हनुमान सिंह, सुमन, कांस्टेबल शैतान राम, बाबू सिंह देवड़ा तथा अन्य द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के मद्देनजर तथा जिले भर में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाएं जाने के मद्देनजर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहनों की लगातार चेकिंग की जाकर आज अन्य थानों के मुकदमों में चोरी की वांछित दो मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता पाई।
- थानाधिकारी मय टीम द्वारा दौरानी वाहन चेकिंग के एक पल्सर बाइक सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस की चेकिंग को देखकर कोजरा ग्राम के पास हाईवे के किनारे उक्त पल्सर बाइक को छोड़कर भाग गया, जिस पर पुलिस द्वारा “राजकोप एप” पर वाहन के संबंध में सूचना देखने पर उक्त वाहन दिनांक 7 जनवरी 2021 को पुलिस थाना रायपुर जिला पाली के बर कस्बे से चोरी हुआ है जिस के संबंध में पुलिस थाना रायपुर पर प्रकरण संख्या 36 दिनांक 20.01. 2021 धारा 379 आईपीसी पंजीबद्ध है।
- इसी तरह दूसरी मोटरसाइकिल पैशन प्रो बिना नंबरी को मुखबिर की सूचना पर सरहद नागपुरा से बरामद की गई जिस के चेसिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाकर वाहन मालिक सुरेश कुमार दर्जी पुत्र हीरालाल दर्जी निवासी बीरमपुर जिला बनासकांठा गुजरात से वार्ता करने पर उक्त वाहन 02 दिसंबर 2020 को बीरमपुर जिला बनासकांठा गुजरात से चोरी होना ज्ञात हुआ जिस के संबंध में पुलिस थाना बीरमपुर में प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस थाना स्वरूपगंज द्वारा आगामी दिनों में भी चोरों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी