सरूपगंज। हिम्मत अभिलाष टांक, जिला पुलिस अधीक्षक जिला सिरोही व मिलन जोईया अति. पुलिस अधीक्षक जिला सिरोही के निर्देशानुसार सडक पर लापरवाह तथा नशे में वाहन चलाकर लोगों की जान की परवाह नहीं करने वाले चालक के विरूद्व कडी कार्यवाही के निर्देश पर कानून की मंशा के अनुरूप कार्यवाही करते हुए किशोरसिंह आरपीएस वृताधिकारी पिण्डवाडा के सुपरविजन में सरूपगंज थाना पुलिस द्वारा थानाधिकारी छगनलाल डांगी के निर्देश पर दिनांक 13.05.2021 नई धनारी नेशनल हाईवे से किवरली आबूरोड तक शराब के नशे में धुत चालक द्वारा तीन लोगों की जान लेने तथा अन्य को गंभीर रूप से घायल करने वाले मामले में चालक हनुमानराम सिओल को हिट एण्ड रन मामले में गैर इरादतन हत्या की संगीन धारा 304 भादसं में गिरफ्तार किया गया। आरोपी हनुमानराम को 02 दिन के पीसी रिमाण्ड पर लेकर टेंकर किस प्रयोजनार्थ लेकर आया तथा भगाने के कारण के बारे में अनुसंधान जारी हैं।
दिनांक 13.05.2021 की शाम को एक टेंकर चालक द्वारा शराब के नशे में टैंकर नम्बर जीजे 12 एजेड 7632 के चालक द्वारा शराब के नशे में टैंकर को तेजगति व लापरवाही से चलाकर नई धनारी नेशनल हाईवे के किनारे एक व्यक्ति रमेश कुमार पुत्र शंकरलाल मीणा निवासी मीणावास सरूपगंज की जान ले ली थी। तत्पश्चात थाने पर सूचना मिलने पर सरूपगंज थाना पुलिस द्वारा चालक की हरकतो को भांप कर थाने के सामने हाईवे पर जाम लगवाकर रोकने का प्रयास करने पर टैंकर चालक द्वारा खतरनाक तरीके से साईड डिवाईडर के उपर चढाकर टैंकर भगाकर ले गया। तत्पश्चात सरूपगंज टोल नाके का बेरियर भी तोडकर नेशनल हाईवे पर भगाता हुआ वीर बावसी थान के सामने हाईवे के किनारे मोटर साईकिल पर जा रहे नारायणलाल व उसकी पत्नि श्रीमती शांतिदेवी निवासी उडवारिया को चपेट में लिया जिससे श्रीमती शांति देवी की मौत हो गई तथा नारायणलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद भी चालक द्वारा लोगों की जान की परवाह किये बगैर विभिन्न वाहनो को क्षतिग्रस्त करता हुआ,खतरनाक तरीके से चलाकर सरहद पुलिस थाना रोहिड़ा में सरहद भूजेला में नेशनल हाईवे पर बुलेट सवार दो व्यक्तियों को चपेट में लिया जिससे बुलेट चालक उत्तमसिंह की मृत्यु हो गई तथा दिलीपसिंह घायल हो गया। उसके बाद भी टैंकर चालक विभिन्न वाहनों को क्षतिग्रस्त करता हुआ उसे भगा ले गया। जो सरहद पुलिस थाना आबूरोड सदर में ओर गांव में नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर रोकने का प्रयास करने पर टैंकर चालक द्वारा हाइवे के बीच स्थित डिवाईडर को कुदवाकर टैंकर को रोंग साईड रोड पर लेकर एक तरबुज से भरी पिकअप को सामने से टक्कर मारकर एक ट्रक में जाकर गिरा। जिससे टैंकर रूक गया और पिकअप चालक विक्रमसिंह भी घायल हुआ। टैंकर रूकने के दौरान उक्त अभियुक्त भी घायल हुआ। यदि उक्त टैंकर को प्रयास द्वारा नहीं रोका जाता तो और अधिक लोेगों की जान ले सकता था। जिसके सम्बंध में पुलिस थाना आबूरोड सदर, पुलिस थाना रोहिड़ा में प्रकरण दर्ज हुए तथा पुलिस थाना सरूपगंज में प्रकरण अ.सं. 123/21 धारा 279, 337, 304ए भादसं में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त:- हनुमानराम पुत्र प्रभुराम जाति सियोल जाट उम्र 28 वर्ष पेशा ड्राईविंग उम्र 28 वर्ष निवासी हिम्मतनगर मेहलु, पुलिस थाना गुडामालानी, जिला बाडमेर
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:-
- छगनलाल डांगी उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी, पु.था. सरूपगंज
- हजाराम मारू सउनि पु.था. सरूपगंज
- हरसन देवासी कानि 324 पु.था. सरूपगंज
- महेन्द्रकुमार कानि 1008 पु.था. सरूपगंज
5.मोर मुकूटसिंह कानि चालक पु.था. सरूपगंज - मुकेश कुमार कानि 671 पु. था. सरूपगंज