नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने रेलवे में महिला कर्मचारियों के तकनीकी श्रेणी में पदस्थापन व व रोजगार की संख्या को लेकर संसद में सवाल उठाया एवं डांगी ने रेलमंत्री से महिला कर्मचारियों व पुरुष कर्मचारियों के तुलनात्मक पदस्थापन की संख्या का ब्यौरा भी मांगा।
उन्होंने रेलवे में महिलाओं की कार्यदशा को सुधारने हेतु भी रेलवे मंत्रालय द्वारा क्या कदम उठाए व महिलाओं के रोजगार को बढ़ाने हेतु क्या कदम उठाए जा रहे है, उसकी मांग भी की।
सांसद नीरज डांगी के प्रश्न के प्रतिउत्तर में केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अवगत कराया की सांसद डांगी के द्वारा किये गए सवालों को मंत्रालय ने अतिमहत्वपूर्ण माना है व रेलवे के तकनीकी विभाग में महिलाओं की संख्या के बारे में बताया कि विगत 5 वर्षों में मात्र 3276 महिलाओं का चयन तकनीकी विभाग में कर उन्हें पदस्थापित किया गया है।
साथ ही डांगी ने कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्रालय से अतिमहत्वपूर्ण सवाल किया जो कि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत शिक्षुता प्रशिक्षण को लेकर था। सांसद ने देश मे शिक्षुता प्रशिक्षण प्रदान कर रही औद्योगिक इकाइयों की संख्या को लेकर सवाल किया व मुख्यतः राजस्थान में औद्योगिक इकाइयों के क्षेत्रवार ब्यौरे की मांग की है।
देश में महानगरों में कार्य कर रही औद्योगिक इकाइयों में शिक्षुता प्रशिक्षण की अनिवार्यता की मांग को लेकर भी जवाब मांगा गया।
सांसद डांगी के शिक्षुता प्रशिक्षण के सवाल के जवाब में मंत्रालय द्वारा जानकारी प्रदान की गई कि राजस्थान में औद्योगिक इकाइयों में मात्र 283 प्रशिक्षण संस्थान कार्य कर रहे है वही महानगरों में औद्योगिक इकाइयों में शिशुता प्रशिक्षण की अनिवार्यता को लेकर किसी भी प्रकार का स्पष्ठ जवाब नहीं दिया न ही भविष्य में ऐसी किसी योजना को लेकर भी किसी तरह की जानकारी प्रदान की गई ।