कालन्द्री। कस्बें की कालिंगाजी गली में अज्ञात चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। भरत जैन ने बताया की आज बुधवार को हमनें चोरी होने की जानकारी कालन्द्री पुलिस को दी। सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी वाली जगह का मौका मुआयना किया।
चोरों द्वारा भीखाजी दरगाजी ओसवाल जैन, मोहनलाल प्रतापचन्द पोरवाल, पुखराज चुन्नीलाल ओसवाल (बावली वाले) तीनों मकानों के ताले तोड़ बन्द घरों में चोरी की एवं तोड़ फोड़ भी की गई हैं।
सबसें रोचक बात यह है कि शातिर चोरों ने पुखराजजी बावली वालों के मकान में चोरी करने के बाद मकान के दरवाज़े पर बाहर नया ताला भी लगाया है ताकि चोरी होने का किसी को शक न हो।
कालंद्री से हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की ख़ास रिपोर्ट।