सिरोही। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एन टी ई पी) के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संजय गहलोत के द्वारा जिले के चिकित्सा संस्थान के चिकित्साधिकारियों को टी बी रोग का मॉड्यूलर प्रशिक्षण आबूरोड ब्लॉक में दिया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने प्रशिक्षण में बताया कि क्षय रोग निदान प्रणाली उपचार, नोटिफिकेशन, नई टीओपी गाइडलाइन, बिडाकिवलीन एवं डेलमाइड दवा के उपयोग निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत टीबी रोगियों को मिलने वाले आर्थिक लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जिससे वर्ष 2025 तक टीबी रोग उन्मूलन किए जाने का लक्ष्य पूरा किया जा सके। इस प्रशिक्षण में आरसीएचओ डॉ. विवेक कुमार उपस्थित रहे साथ ही प्रशिक्षक के रूप में डब्ल्यूएचओ सलाहकार डॉ. आशुतोष, मेडिकल ऑफिसर डीटीसी डॉ. गणपत लाल चोपड़ा उपस्थित रहे।