सरूपगंज। छगनलाल डांगी थानाधिकारी सरूपगंज एवं उनकी टीम जिले में लगातार अच्छी कार्रवाई कर रही हैं। जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देशानुसार शराब के अवैध परिवहन, व्यापार को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज उडवारिया टोल नाके के पास की जा रही विशेष चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार टोयोटा कोरोला अल्टियस के अंदर अवैध रूप से परिवहन की जा रही राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की।
इस लग्जरी कार में 27 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लग्जरी कार सहित दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। एक का नाम प्रमोदसिंह उर्फ थानुसिंह पुत्र बख्तावरसिंह राजपूत निवासी बरडादास पुलिस थाना दुधवा, जिला चूरू, दूसरे अभियुक्त का नाम लक्ष्मणसिंह उर्फ धोलू सिंह पुत्र बजरंगसिंह राजपूत, निवासी बरडादास, पुलिस थाना दुधवा, जिला चूरू हैं।
सरूपगंज थानाधिकारी छगनलाल डांगी की टीम में राजेंद्रसिंह सहायक उपनिरीक्षक, कांस्टेबल बाबूसिंह, शैतानराम एवं बजरंग लाल शामिल थे।