रेवदर । उपखंड क्षेत्र के लूणोल गांव के वेडेश्वर मामाजी धाम मन्दिर के परिसर मे सिरोही जिले के उपसरपंचो की बैठक का आयोजन किया गया।
राजस्थान के इतिहास में पहली बार उपसरपंच संघ का संगठन बनाया गया हैं। इसकी पहली कार्यकारिणी का गठन सिरोही जिले से हुआ इस दौरान सभी उपसरपंचो की सर्वसम्मति से राजस्थान उपसरपंच संघ के प्रदेश संयोजक रायपुर ग्राम पंचायत के उपसरपंच सुजानसिंह वडवज को बनाया गया एवं प्रदेश सहसंयोजक मंडार ग्राम पंचायत के उपसरपंच देवीसिह देवडा को बनाया गया। वही सिरोही जिले की कार्यकारिणी में जिला संरक्षक के पद पर मगरीवाडा ग्राम पंचायत के उपसरपंच विक्रमसिंह देवड़ा को, जिला संयोजक के पद पर दत्ताणी ग्राम पंचायत के उपसरपंच महिपाल सिंह को, सिरोही जिलाध्यक्ष के पद पर रोहुआ ग्राम पंचायत के उपसरपंच महिपेन्द्रसिंह देवडा को, जिला महामंत्री के पद पर सनवाडा ग्राम पंचायत के उपसरपंच महिपालसिंह, जिला उपाध्यक्ष के पद पर गिरवर ग्राम पंचायत के उपसरपंच सोमाराम, सांतपुर ग्राम पंचायत के उपसरपंच गणेश कुमार जोशी, मकावल ग्राम पंचायत के उपसरपंच आशाकंवर गुलाबसिंह देवडा एवं जिला प्रवक्ता के पद पर कैलाश चौधरी उपसरपंच पीथापुरा एवं जिला मंत्री के पद पर नारायणसिंह उपसरपंच ग्राम पंचायत जेतावाडा, मफतलाल माली उपसरपंच पामेरा को बनाया गया। वही रेवदर तहसील अध्यक्ष के पद पर मगसिंह चौहान उपसरपंच ग्राम पंचायत जीरावल, तहसील महामंत्री के पद पर बलवन्तसिंह उपसरपंच ग्राम पंचायत हरणी अमरापुरा, तहसील उपाध्यक्ष के पद पर प्रभुराम चौधरी उपसरपंच सोरडा, दीपाराम चौधरी उपसरपंच ग्राम पंचायत गुलाबगंज, लक्ष्मण सिंह उपसरपंच ग्राम पंचायत लूणोल, प्रकाश भाई घांची उपसरपंच ग्राम पंचायत रेवदर, रमीलादेवी गणेश भाई राजपुरोहित उपसरपंच ग्राम पंचायत बांट, तहसील मंत्री के पद पर पारस कुंवर माधोसिंह देवडा उपसरपंच ग्राम पंचायत पोसिन्तरा, सुरजपालसिंह पोसितंरा, रतनसिंह ग्राम पंचायत नागाणी, प्रभुराम देवासी उपसरपंच ग्राम पंचायत भटाणा,जगाराम माली उपसरपंच ग्राम पंचायत सिरोडी, दीपाराम देवासी उपसरपंच ग्राम पंचायत डाक तहसील प्रवक्ता के पद पर हरजीराम कोली । वही आबूरोड तहसील अध्यक्ष के पद पर मनोरसिंह राव उपसरपंच आमथला, तहसील महामंत्री के पद पर महेन्द्र भाई माली उपसरपंच मूंगथला, तहसील मंत्री भरत रावल उपसरपंच देलदर, तहसील कोषाध्यक्ष के पद पर तरूणसिंह उपसरपंच ओरिया आबूपर्वत, उपाध्यक्ष के पद पर गणपत भाई पुरोहित उपसरपंच खडात । वही पिंडवाड़ा, तहसील अध्यक्ष पद पर भारत रावल उपसरपंच ग्राम पंचायत रोहिडा, उपाध्यक्ष गणपतसिंह, रामलाल जणवा उपसरपंच पंचदेवल । वही सिरोही तहसील उपाध्यक्ष पद पर डायालाल देवासी को सर्वसम्मति से बनाया गया। वही सदस्य के रूप में कसनाराम कोली उपसरपंच दौलपुरा, भटीदेवी देवासी उपसरपंच पादर, प्रकाश कोली उपसरपंच मारोल, सताराम उपसरपंच चनार, सुरताराम उपसरपंच क्यारिया, रताराम उपसरपंच चंडेला आदि ने बैठक में भाग लिया।
वही प्रदेश संयोजक सुजानसिंह वडवज ने सभी से संगठन को मजबूत करने की बात कही, वही कुछ समय में पुरे राजस्थान मे उपसरपंच संघ का गठन करने पर जोर दिया।