सिरोही। 1अप्रैल से कोरोना टीकाकरण के जिस अभियान की शुरुआत हो गई है इसमें एक जनवरी 1977 से पहले पैदा हुआ कोई भी व्यक्ति कोविड टीका लगवा सकता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिले में चल रहे कोरोना टीकाकरण सत्र में जिससे आमजन ने 45 साल से अधिक है तो कोरोनावायरस वैक्सीन लगवा सकते हैं। देश में पिछले दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों का यह कहना है कि अधिक से अधिक लोगों को कोरोनावायरस टीका लगाने से महामारी पर काबू पाया जा सकता है। 1अप्रैल से कोरोना टीकाकरण के जिस अभियान की शुरुआत हो गई है इसमें एक जनवरी 1977 से पहले पैदा हुआ कोई भी व्यक्ति कोविड टीका लगवा सकता है।
जिले में आयोजित कोविड-19 टीकाकरण सत्र का जायजा लेने के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आबूरोड पर आयोजित का सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने दौरा किया। जिले के आमजन को तक स्वास्थ्य सेवाए पहुंचाना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख उद्देश्य है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के इस अहम उद्देश्य को सिरोही जिले के आम नागरिक तक विशेषकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगो को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार निरंतर रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया की अर्बन पीएचसी आबूरोड पर आयोजित कोविड-19 टीकाकरण सत्र पर टीके की लगाई जा रही डोज की व्यवस्था के साथ उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। और आमजन से अपील की कोरोना के खिलाफ जंग में आमजन टीका लगा कर साथ दें जिससे इस महामारी से बचाव किया जा सके।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने निरीक्षण कर चिकित्सा कर्मियों को निर्देशित किया कि हमारी प्राथमिकता है कि कोविड-19 टीकाकरण सत्र पर आने वाले प्रत्येक मरीज को उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाए। इस दौरान बीसीएमओ डॉ. गौतम मुरारका के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थिति रहे।